50% तक की तेजी दिखा सकते हैं LIC के शेयर, Q1 नतीजों के बाद उछले, देखिए 4 बड़े ब्रोकरेज हाउस के टारगेट प्राइस
LIC Share Target Price भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयरों में पहली तिमाही के नतीजों के बाद जबरदस्त तेजी आई है। इसके बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने भी शेयरों पर टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि एलआईसी के शेयरों में मौजूदा स्तरों से 50 फीसदी तक की तेजी आ सकती है।

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी 'एलआईसी' के शेयरों (LIC Share Price) में 8 अगस्त को जबरदस्त तेजी दिख रही है। दरअसल, शेयरों में यह बढ़त भारतीय जीवन बीमा निगम के पहली तिमाही के नतीजों के बाद आई है। FY26 के फर्स्ट क्वार्टर में कंपनी को 10987 करोड़ रुपये का स्टेंडलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के 10,461 करोड़ रुपये के मुनाफे से 5 फीसदी ज्यादा है। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर सुबह के कारोबार में 4 प्रतिशत से ज्यादा उछल गए।
7 अगस्त को 885 के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले, 905 रुपये के स्तर पर खुले और 927 रुपये का हाई लगा दिया। Q1 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज हाउसेज ने एलआईसी के शेयरों पर तेजी का नजरिया बरकरार रखा है, और मौजूदा स्तरों से 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी की संभावना जताई है।
LIC के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउसेज के टारगेट
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने एलआईसी के शेयरों पर 'BUY' रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन इसके टारगेट प्राइस को घटाकर ₹1,080 प्रति शेयर कर दिया है। शेयर की पिछली क्लोजिंग से यह भाव से 22 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी की संभावना को दर्शाता है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के लिए वित्त वर्ष 26 और वित्त वर्ष 27 के आय अनुमानों को अपरिवर्तित रखा है, क्योंकि पहली तिमाही की आय अनुमानों के अनुरूप रही है।
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी ने एलआईसी के शेयरों पर 1,215 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है। इसका मतलब है कि पिछले बंद भाव से इसमें 37 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़त की संभावना है। वहीं, सिटी ने 1,370 रुपये का टारगेट प्राइस के साथ शेयर पर 'BUY' रेटिंग दी है, जो करंट मार्केट प्राइस से 50 फीसदी की तेजी को दर्शाता है।
कैसे रहे Q1 रिजल्ट
वित्तीय वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान एलआई की नेट प्रीमियम इनकम भी सालाना आधार पर 5 प्रतिशत बढ़कर 1.19 लाख करोड़ रुपये हो गई। बीमाकर्ता ने इससे पहले पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही के दौरान 1.14 लाख करोड़ रुपये की नेट प्रीमियम इनकम दर्ज की थी।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।