इस छुटकू स्टॉक को रेलवे से मिला बड़ा ऑर्डर; सोमवार को शेयर पर रखें नजर
द मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स लिमिटेड को पश्चिम रेलवे के भावनगर डिवीजन से 3.30 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर प्री और पोस्ट ...और पढ़ें

नई दिल्ली। द मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स लिमिटेड (The Monarch Surveyors and Engineering Consultants) कंपनी को पश्चिम रेलवे से ऑर्डर मिला है। यह भावनगर डिवीजन (इंजीनियरिंग विभाग) से वर्कऑर्डर मिला है। यह प्री और पोस्ट टैम्पिंग ट्रैक मेजरमेंट सर्वे से संबंधित है, जिसे आधुनिक ट्रिम्बल गेडो वॉर्सिस ट्रॉली सिस्टम की सहायता से किया जाएगा।
इतने करोड़ रुपये का मिला ऑर्डर
इस प्रोजेक्ट का कुल ऑर्डर प्राइस 3.30 करोड़ रुपये की है। प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य रेलवे ट्रैक की टैम्पिंग से पहले और बाद में सटीक मापन सर्वे करना है, जिससे ट्रैक की गुणवत्ता, सुरक्षा और परिचालन क्षमता में सुधार किया जा सके। आधुनिक तकनीक पर आधारित ट्रिम्बल गेडो वॉर्सिस ट्रॉली सिस्टम के उपयोग से ट्रैक की ज्योमेट्री और मापदंडों का उच्च स्तर की सटीकता के साथ आकलन किया जाएगा।
कंपनी प्रबंधन के अनुसार, यह कार्यादेश द मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स लिमिटेड की तकनीकी दक्षता और रेलवे क्षेत्र में उसकी मजबूत साख को दर्शाता है। इस परियोजना से न केवल कंपनी की ऑर्डर बुक मजबूत होगी, बल्कि रेलवे अवसंरचना के आधुनिकीकरण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
द मोनार्क सर्वेयर्स एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स शेयर प्राइस
कंपनी का शेयर रिटर्न के मामले में फिसड्डी साबित हुआ है। 6 महीने से भी कम समय में भी इसमें 47.76 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। इसका मार्केट कैप 297 करोड़ रुपये है। कंपनी इसी साल अपना आईपीओ लाई और शेयर बाजार में लिस्ट हुई। जिसमें कंपनी ने ₹ 93.75 करोड़ जुटाए और खुदरा और संस्थागत निवेशकों दोनों की ओर से काफी मांग के साथ 250.65 गुना अधिक सदस्यता प्राप्त की थी।
ये भी पढ़ें - 10 साल बाद 1 करोड़ रुपये की वैल्यू रह जाएगी बस इतनी, बचने के लिए क्या करें? आज ही जान लीजिए
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।