Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    IPO News: 115 रुपये GMP वाले आईपीओ की हुई शानदार लिस्टिंग, कमाई गिनते-गिनते थक गए निवेशक

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 10:10 AM (IST)

    Midwest Share Price: बड़े आईपीओ (IPO News) की भीड़ में ये आईपीओ निवेशकों की नजर से शायद बच गया। अभी तक लोग टाटा कैपिटल और एलजी आईपीओ के बारे में बात करते-करते नहीं थक रहे हैं। इस बीच Midwest कंपनी ने अपना आईपीओ जारी किया। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी (IPO GMP) 115 रुपये चल रहा है। आइए जानते हैं कि ये अपने जीएमपी जैसे प्रदर्शन कर पाया या नहीं?

    Hero Image

    नई दिल्ली। टाटा कैपिटल और एलजी आईपीओ की लिस्टिंग को काफी समय हो गया है, लेकिन अभी भी लोग इसके बारे में बात करते हुए नहीं थक रहे। इस बीच ग्रेनाइट निकालने वाली कंपनी Midwest ने अपना आईपीओ जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रे मार्केट में इसका जीएमपी (IPO GMP) पहले से ही धूम मचा रहा था। लिस्टिंग से पहले आज सुबह 8.43 बजे इसका जीएमपी 115 रुपये चल रहा था। आइए जानते हैं कि अपने जीएमपी जैसे ये लिस्टिंग में प्रदर्शन कर पाया या नहीं। वहीं इसका शेयर प्राइस (Midwest Share Price क्या चल रहा है।

    कितने पर हुई लिस्टिंग?

    मिडवेस्ट आईपीओ की लिस्टिंग 100 रुपये प्रति शेयर के मुनाफे पर हुई है। इसमें मिलने वाला मुनाफा इसके ग्रे मार्केट में चल रहे प्रीमियम जितना है। इसका इश्यू प्राइस 1065 रुपये प्रति शेयर का था। वहीं ये 1165 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ। इसकी लिस्टिंग से निवेशकों को 9.39 फीसदी का मुनाफा मिला है। 

    यह भी पढ़ें:- Orkla India IPO इस तारीख को लेगा ग्रैंड एंट्री, जीएमपी दे रहा है ग्रीन सिग्नल; क्या आपको निवेश करना चाहिए?

    कितना रहा रेवेन्यू?

    कंपनी का साल 2024-25 में नेट प्रॉफिट 33 फीसदी  बढ़कर 133.3 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसका रेवेन्यू 626.2 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023 से 2025 तक कंपनी के रेवेन्यू का CAGR 11.63 फीसदी रहा। EBITDA 38.47 फीसदी और पेट 40.53 फीसदी है। 

    ये कंपनी मुख्य 4 दशकों से ग्रेनाइट को निकालने और प्रोसेसिंग का काम करती है। वहीं कंपनी की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि ग्रेनाइट के बिजनेस में भारत में उसका 62 फीसदी योगदान है। 

    Midwest IPO बेसिक डिटेल्स

    कितने शेयर्स हुए इश्यू?

    इस आईपीओ के तहत 250 करोड़ के फ्रेश इश्यू और 201 करोड़ के ऑफर फॉर सेल जारी किया जाएगा। 

    कितना होगा प्राइस बैंड? 

    इसका प्राइस बैंड 1014 रुपये से लेकर 1065 रुपये तक का है। 

    कितना है लॉट साइज?

    इसका लॉट साइज  14 इक्विटी शेयर्स का है।

    (डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    " आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"