मारुति, महिंद्रा और हुंडई, किस कार कंपनी के शेयर में लगाएं पैसा? खरीदने से पहले देखें ब्रोकरेज के टारगेट
सिटी रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में मारुति के शेयर पर 17500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया पर 4170 व 2900 रुपये का लक्ष्य दिया है। रिसर्च फर्म ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती होने से मारुति सुजुकी इंडिया की छोटी कारों की बिक्री में तेज़ी आने की संभावना है। इसलिए कंपनी को जीएसटी दरों में कटौती का ज़्यादा फ़ायदा होगा।

नई दिल्ली। जीएसटी की दरों (GST New Rates) में बड़ी कटौती के बाद कार कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। खास बात है कि मारुति (Maruti Suzuki Shares), टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर समेत कई ऑटो मोबाइल कंपनियों ने अपनी कार, बाइक समेत अन्य वाहनों के दाम में कटौती का ऐलान कर दिया है। कार की कीमतों में कमी आने से कंपनियों को इस त्योहार सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में मारुति समेत अन्य कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाना फायदे का सौदा हो सकता है।
खैर, सवाल है कि किसी कार कंपनी के शेयरों में पैसा लगाया जाए। क्योंकि, निवेशकों के पास कई ऑप्शन हैं। मार्केट कैप के लिहाज से मारुति सुजुकी इंडिया, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इसके बाद नंबर आता है महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर का। ब्रोकरेज फर्म ने मारुति, एम एंड एम और हुंडई मोटर के शेयरों पर बड़े टारगेट प्राइस दिए हैं। आइये आपको बताते हैं रिटर्न के लिहाज से कहां निवेश करना ज्यादा फायदेमंद होगा।
मारुति से हुंडई मोटर का मार्केट कैप
ब्रोकरेज फर्म के टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज फर्म सिटी रिसर्च ने मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा और हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों पर एक नोट जारी किया है। इस रिसर्च फर्म ने कहा कि जीएसटी दरों में कटौती होने से मारुति सुजुकी इंडिया की छोटी कारों की बिक्री में तेज़ी आने की संभावना है। चूंकि, कंपनी छोटी कारों की बिक्री के मामले में टॉप पर है इसलिए जीएसटी दरों में कटौती का सबसे ज़्यादा फ़ायदा होगा।
- सिटी रिसर्च ने मारुति के शेयर पर टारगेट प्राइस को 14,400 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 17,500 रुपये कर दिया है। फिलहाल, शेयर का भाव 15801 रुपये है।
- सिटी रिसर्च ने हुंडई मोटर इंडिया के शेयरों पर 2,900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। शेयर का मौजूदा भाव 2651 रुपये है।
- सिटी रिसर्च ने महिंद्रा एंड महिंद्रा का टारगेट प्राइस 3,700 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 4,170 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। शेयर का करंट प्राइस 3635 रुपये है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।