महिंद्रा को मिला हेलीकॉप्टर बनाने का बड़ा ऑर्डर, Make In India की दिखेगी धमक; बाजार खुलते ही शेयर बनेंगे रॉकेट!
Mahindra Mahindra Limited Share Price एयरबस हेलीकॉप्टर ने महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को अपने H125 हेलीकॉप्टर के मुख्य धड़ के निर्माण के लिए ऑर्डर दिया है। इस ऑर्डर से दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी और मजबूत होगी और सरकार की मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिलेगा। अब कल यानी 29 अगस्त को इसके शेयर फोकस में रहेंगे।
नई दिल्ली। Mahindra & Mahindra Limited Share Price: महिंद्रा ग्रुप की महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को हेलीकॉप्टर बनाने का बड़ा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी। इस ऑर्डर के तहत महिंद्रा H125 हेलीकॉप्टर के मुख्य धड़ को बनाएगी और असेंबल करेगी। इस खबर का असर कल यानी 29 अगस्त को बाजार खुलते ही कंपनी के शेयरों में दिख सकता है। इसके शेयरों में तेजी आ सकती है। इससे भारत के मेक इन इंडिया को बढ़ावा मिलेगा।
2027 तक होगी पहली डिलीवरी
Mahindra Aerostructures Pvt. Ltd अपने बेंगलुरु स्थिति प्लांट में एयरबस के लिए हेलीकॉप्टर के पार्ट्स को बनाएगी और एसेंबल करेगी। कंपनी ने जानकारी दी कि यह अनुबंध पहले से ही दिए गए अनुबंध का एक अतिरिक्त हिस्सा है। कंपनी ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि यह अनुबंध एक अन्य प्रतिष्ठित हेलीकॉप्टर H130 के धड़ के निर्माण हेतु पहले से ही प्रदान किए गए ऑर्डर का एक अतिरिक्त अनुबंध है, जिसकी घोषणा 2025 में की गई थी और यह बहुत अच्छी तरह से प्रगति कर रहा है।
इस ऑर्डर के अनुसार महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर अपने बेंगलुरु के प्लांट में H125 के Main fuselage का निर्माण करेगी। इसका विस्तार नए कार्यक्रम के लिए किया जा रहा है। इस अत्यंत महत्वपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट का औद्योगिकीकरण तुरंत शुरू होगा, और पहले धड़ की डिलीवरी 2027 तक की जानी है।
यह भी पढ़ें- Airbus के पार्ट्स बनाएगी भारत की दिग्गज कंपनी महिंद्रा, स्पेन की कंपनी से मिला 2586 करोड़ का बड़ा ऑर्डर
यह ठेका (contract) महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर के साथ एयरबस के सहयोग को और मजबूत करता है, जो पहले से ही अन्य वैश्विक कार्यक्रमों के लिए एयरबस को विभिन्न प्रकार के कलपुर्जे, उप-संयोजन और जटिल एयरोस्ट्रक्चर की आपूर्ति कर रहा है।
क्या बोले महिंद्रा समूह के CEO
महिंद्रा समूह के सीईओ और एमडी, डॉ. अनीश शाह ने कहा, "हमें एयरबस के साथ उसकी 'मेक इन इंडिया' योजनाओं में साझेदारी करके खुशी हो रही है। यह अनुबंध हमारी दीर्घकालिक साझेदारी को मजबूत करता है और भारत के एयरोस्पेस इकोसिस्टम के निर्माण में महिंद्रा समूह और एयरबस की भूमिका को दर्शाता है। महिंद्रा में, हम सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और एयरबस के साथ अपने सहयोग को और गहरा करने के लिए तत्पर हैं।"
बाजार खुलते ही महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में दिख सकती है हलचल
आज यानी 28 अगस्त को महिंद्रा एंड महिंद्र (Mahindra & Mahindra Limited Share Price) के शेयर 0.89 फीसदी गिरकर 3,301 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 4,09,811 करोड़ रुपये है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 सालों में 422.81 फीसदी का रिटर्न दिया है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग में भारी वित्तीय जोखिम होता है। इसमें 10 में से 9 ट्रेडर नुकसान उठाते है, पैसा लगाने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।