Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार से इस कंपनी को मिला 792 करोड़ का PAN 2.0 प्रोजेक्ट, शेयर पहुंचा 5000 के पार, कभी 600 रुपये थी कीमत

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 03:03 PM (IST)

    आईटी कंपनी एलटीआई माइंडट्री को PAN 2.0 प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से 792 करोड़ का कॉन्ट्रेक्ट मिला है। इस खबर के चलते एलटीआई माइंट्री के शेयरों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली है और शेयरों का भाव 5000 रुपये से ऊपर चला गया है।

    Hero Image
    आईटी कंपनी एलटीआई माइंडट्री को मिला PAN 2.0 प्रोजेक्ट का जिम्मा

    नई दिल्ली। आयकर विभाग ने अपने महत्वाकांक्षी PAN 2.0 प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए देश की एक दिग्गज कंपनी को इसकी जिम्मेदारी सौंप दी है। आईटी डिपार्टमेंट की ओर से एलटीआईमाइंडट्री (LTIMindtree) को यह जिम्मा सौंपा गया है, जिसका मकसद आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और डेटा एनालिटिक्स का उपयोग करके परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) और टैक्स कटौती व कलेक्शन अकाउंट नंबर (TAN) प्रणालियों का आधुनिकीकरण और सुधार करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से इस बात की जानकारी दी है, और बताया कि यह प्रोजेक्ट अगले 18 महीनों में शुरू हो जाएगा।

    क्या है PAN 2.0 को लेकर सरकार का प्लान

    केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के सूत्रों ने बताया कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) ने इस परियोजना को मंजूरी दे दी है, जिसके अगले 18 महीनों में चालू होने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि बोली की कीमत लगभग 792 करोड़ रुपये है।

    सूत्रों ने बताया कि, "पैन 2.0 परियोजना का उद्देश्य जनता को बेहतर सर्विस क्वालिटी, क्विक सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का लाभ उठाकर बेहतर शिकायत निवारण तंत्र के लिए पैन/टैन प्रक्रियाओं को सरल बनाना है।"

    मल्टीबैगर रिटर्न

    इस खबर के चलते एलटीआई माइंट्री के शेयरों में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली है और शेयरों का भाव 5000 रुपये से ऊपर चला गया है। कंपनी के शेयर 5014 के स्तर पर खुले और 5102 रुपये का हाई लगा दिया।

    ये भी पढ़ें- Multibagger Stock: एक साल में ₹1 लाख के बनाए ₹19300000, रोज लग रहा अपर सर्किट; जानें क्या काम करती है कंपनी

    एलटीआई माइंडट्री के शेयरों ने लंबी अवधि में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। एलटीआई (लार्सन एंड टुब्रो इन्फोटेक) और माइंडट्री ने 14 नवंबर, 2022 को मर्जर के बाद एलटीआई माइंडट्री के तौर पर काम शुरू किया। साल 2016 में इस एलटीआई इन्फोटेक के शेयरों का प्राइस करीब 600 रुपये था।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)