2 दिन में रॉकेट की रफ्तार से 40% भागा ये शेयर; निवेशकों की मौज, अब स्टॉक होंगे स्प्लिट
Kesar Enterprises Share Price केसर एंटरप्राइजेज के शेयर पिछले दो दिनों से तूफानी तेजी से भाग रहे हैं। 24 जुलाई को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक भी होनी है। इस बैठक में स्टॉक स्प्लिट के फैसले पर भी चर्चा होगी। कंपनी ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी।

नई दिल्ली। माइक्रो कैप स्टॉक केसर एंटरप्राइजेज के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। आज इसके शेयरों में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा। कंपनी की आगामी बोर्ड मीटिंग 24 जुलाई को होनी है। बीते दो दिनों में इसके शेयरों (Kesar enterprises share price) में तूफानी तेजी देखने को मिली है।
21 जुलाई को एक्सचेंज को दी गई जानकारी में, कंपनी ने बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक गुरुवार, 24 जुलाई को होगी, जिसमें कई प्रमुख कॉर्पोरेट कदमों पर विचार किया जाएगा।
इस मीटिंग में स्टॉक स्प्लिट पर विचार किया जाएगा। उससे पहले ही 2 दिनों में इसके शेयर रॉकेट बन गए हैं। 2 दिन में इसके शेयरों में 40 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है।
शेयरों में दिख रही है तूफानी तेजी
पिछले दो कारोबारी दिनों में केसर एंटरप्राइजेज के शेयरों (Kesar enterprises share price) में 43.8% की तूफानी तेजी देखने को मिली है। आज इसके शेयर 19.99% की तेजी के साथ 113.13 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
22 जुलाई को इसके शेयर 94 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे और 21 को 80 रुपये के स्तर पर यानी दो दिन इसके शेयर का प्राइस सीधे 80 रुपये से 113 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा, "SEBI विनियम, 2015 के विनियम 29 के अनुसार कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक गुरुवार, 24 जुलाई, 2025 को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में अन्य बातों के साथ-साथ अधिकृत पूंजी में वृद्धि, स्टॉक स्प्लिट, अधिकृत शेयर पूंजी का पुनर्वर्गीकरण और एसोसिएशन के ज्ञापन के पूंजी खंड में परिणामी परिवर्तन पर विचार किया जाएगा।"
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।