सोने की खान साबित हुआ गहने बेचने वाली इस कंपनी का शेयर, 55 से 550 रुपये के पार पहुंचा भाव
Kalyan Jewellers Share कल्याण ज्वैलर्स ने महज 3 साल की इस अवधि में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों की कीमत 10 गुना तक बढ़ चुकी है। 7 अगस्त को इस कंपनी ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। कंपनी को 30 जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही में 264 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। वहीं ऑपरेशन से रेवेन्यू 31.5% बढ़कर 7268.4 करोड़ रुपये हो गया।

नई दिल्ली। भारत में सोने के गहने बेचने वाली एक कंपनी के शेयरों से सोने जैसा रिटर्न दिया है। केरल के त्रिशूर में स्थित गोल्ड ज्वैलरी रिटेल चैन से जुड़ी कंपनी 'कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड' के शेयर निवेशकों के लिए भारी मुनाफे का सौदा साबित हुए हैं। जनवरी 2022 में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों की कीमत 55 रुपये के स्तर पर थी और अब भाव 590 रुपये है। 3 साल की इस अवधि में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों की कीमत 10 गुना तक बढ़ चुकी है। 7 अगस्त को इस कंपनी ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड को 30 जून, 2025 को समाप्त पहली तिमाही में 264 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 48.6% की वृद्धि देखने को मिली है। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कल्याण ज्वैलर्स इंडिया ने 177.7 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट अर्जित किया था।
कितना रहा कल्याण ज्वैलर्स का रेवेन्यू
कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 31.5% बढ़कर 7,268.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 5,527.8 करोड़ रुपये था। ऑपरेशनल फ्रंट पर इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का EBITDA 89.3% बढ़कर ₹508 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में ₹268.3 करोड़ था। समीक्षाधीन तिमाही में EBITDA मार्जिन 7% रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 6.7% था।
कंपनी ने बताया कि उसके इंटरनेशनल ऑपरेशन ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 1,070 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 32% की वृद्धि दर्शाता है।
भारत से लेकर मुस्लिम देशों तक कारोबार
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में मीडिल ईस्ट से कंपनी को ₹1,026 करोड़ का रेवेन्यू मिला, जो साल-दर-साल 27% की वृद्धि दर्शाता है, वहीं प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स ₹22 करोड़ रहा, जो 18% की वृद्धि दर्शाता है। कंपनी के लाइफस्टाइल ज्वेलरी प्लेटफॉर्म, कैंडेरे ने इस तिमाही में ₹66 करोड़ का राजस्व और ₹10 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।