JSW Steel Q1 Result: तीन महीने में 2209 करोड़ का मुनाफा, जिंदल समूह की स्टील कंपनी ने पेश किए तिमाही नतीजे
JSW Steel Q1 Result जेएसडब्ल्यू स्टील ने बताया कि Q1 में कंपनी को ₹2209 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान तिमाही की तुलना में ज्यादा है। वहीं ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹43147 करोड़ रहा जबकि वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल EBITDA ₹7576 करोड़ रहा।

नई दिल्ली। देश की दिग्गज कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में उसे ₹2,209 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है, जो पिछले फाइनेंशियल ईयर की समान तिमाही की तुलना में ज्यादा है। खास बात है कि Q1 में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹43,147 करोड़ रहा। वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल EBITDA ₹7,576 करोड़ रहा। डेट-इक्विटी रेशियो 0.95 गुना और नेट डेट-EBITDA रेशियो 3.20 गुना रहा।
कितना बढ़ा कंपनी का प्रोडक्शन
इस स्टील कंपनी ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 7.26 मिलियन टन का कंसोलिडेटेड रॉ स्टील प्रोडक्शन किया, जो साल-दर-साल 14% की वृद्धि दर्शाता है। हालाँकि, भारत में क्षमता उपयोग 87% रहा, जो नियोजित रखरखाव बंद होने के कारण प्रभावित हुआ। वहीं, कंसोलिडेटेड स्टील सेल की मात्रा 6.69 मिलियन टन रही, जो साल-दर-साल 9% अधिक है, जबकि घरेलू बिक्री में साल-दर-साल 12% की वृद्धि हुई।
कितना बड़ा JSW स्टील का कारोबार
जिंदल ग्रुप की यह कंपनी, देश की दिग्गज स्टील निर्माता फर्म है। इस कंपनी का मार्केट कैप 2.53,166 करोड़ रुपये है। यह कंपनी इंडस्ट्रियल और कंस्ट्रक्शन मटेरियल स्टील प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत श्रृंखला मुहैया कराती है। जेएसडब्ल्यू स्टील ने अपने पहली तिमाही के नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए। वहीं, कंपनी के शेयर हल्की तेजी के साथ 1034 रुपये के स्तर पर बंद हुए।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।