Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पावर स्टॉक में 7 दिन में होगी हर शेयर पर 50 रु कमाई! मोतीलाल ओसवाल ने दिया 717 रुपये टारगेट

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:18 PM (IST)

    शेयर बाजार में गिरावट के बीच सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस के शेयरों में तेजी के संकेत हैं। मोतीलाल ओसवाल ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है। टेक्निकल चार्ट के विश्लेषण के अनुसार स्टॉक ने डेली चार्ट पर कंसोलिडेशन ब्रेकआउट दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने निवेशकों को मौजूदा भाव पर स्टॉक खरीदने की सलाह दी है जिसमें 717 रुपये का टारगेट प्राइस रखा गया है।

    Hero Image
    सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (CG Power Share) के शेयरों में तेजी के संकेत दिखाई दे रहे हैं।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। इस बीच सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (CG Power Share) के शेयरों में तेजी के संकेत दिखाई दे रहे हैं। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इस स्टॉक पर बुलिश रुख अपनाते हुए इसे खरीदने की सलाह दी है। अभी कंपनी का शेयर प्राइस 668.05 रुपये पर है। आज इसमें 3.09 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। सीजी पावर कंपनी का मार्केट कैप ₹1,02 लाख करोड़ तक पहुंच चुका है।   ,  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार्ट पर कंसोलिडेशन ब्रेकआउट

    मोतीलाल ओसवाल ने जो टेक्निकल चार्ट का विश्लेषण किया उससे पता चलता है कि स्टॉक ने डेली चार्ट पर कंसोलिडेशन ब्रेकआउट दिया है। इसके साथ ही एक मजबूत बॉडी वाली बुलिश कैंडल बनी है, जो आने वाले दिनों में तेजी के संकेत देती है। स्टॉक ने 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के सपोर्ट जोन से भी अच्छा बाउंस दिखाया है।

    ट्रेडिंग वॉल्यूम्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है, जो निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी का संकेत है। इसके साथ ही, MACD इंडिकेटर ने भी बुलिश क्रॉसओवर दिखाया है, जो यह दर्शाता है कि आने वाले सेशन में शेयर की चाल ऊपर की ओर रह सकती है।

    टारगेट प्राइस 717 रुपये

    मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को मौजूदा भाव 689 रुपये पर स्टॉक खरीदने की सलाह दी है। रिस्क मैनेजमेंट के तहत स्टॉप लॉस 671 रुपये पर रखा गया है, जबकि टारगेट प्राइस 717 रुपये तय किया गया है। यह टारगेट प्राइस एक हफ्ते की अवधि के लिए है।

    यह अभी के 668 रुपये के प्राइस के हिसाब से यह 7.33 फीसदी ज्यादा है। यानी इसमें हर शेयर पर एक हफ्ते में 49 रुपये की कमाई का मौका है।

    बोकरेज का मानना है कि टेक्निकल और वॉल्यूम के संकेतों को देखते हुए, यह स्टॉक निकट भविष्य में बेहतर रिटर्न दे सकता है। हालांकि, निवेशकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने रिस्क प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए ही निवेश करें।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)