Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upcoming IPO Next Week: अगले हफ्ते आ रहे 11 नए IPO, किसका GMP है सबसे ज्यादा? चेक करें

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 12:59 PM (IST)

    आगामी सप्ताह में शेयर बाजार में 11 नए आईपीओ (Upcoming IPO Next Week) आने वाले हैं जिनमें से 3 मेनबोर्ड और 8 एसएमई आईपीओ हैं। एसेक्स मरीन बीएलटी लॉजिस्टिक्स आराध्या डिस्पोजल इंडस्ट्रीज और ज्योति ग्लोबल प्लास्ट जैसे एसएमई आईपीओ 4 अगस्त को खुलेंगे। नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट आरईआईटी और हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर के मेनबोर्ड आईपीओ 5 अगस्त को खुलेंगे।

    Hero Image
    अगले हफ्ते खुलेंगे 11 आईपीओ, जिनमें अधिकतर एसएमई आईपीओ होंगे

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में हर हफ्ते नए-नए IPO आते रहते हैं। अगले हफ्ते में भी 11 IPO आने वाले हैं। ये सभी आईपीओ आगामी सोमवार से शुक्रवार तक अलग-अलग तारीखों पर खुलेंगे। इन 11 नए IPO में से 3 मेनबोर्ड यानी बड़े साइज के आईपीओ होंगे, जबकि बाकी 8 एसएमई आईपीओ (SME IPO) होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम आपको सभी आईपीओ की प्राइस बैंड और ग्रे-मार्केट प्रीमियम (GMP) समेत सारी डिटेल देंगे।

    ये भी पढ़ें - कौन है Mukesh Ambani का राइट हैंड? गिफ्ट में दे दिया था ₹1500 करोड़ का 22-मंजिला लग्जरी घर

    एसेक्स मरीन लिमिटेड (Essex Marine IPO)

    • कब खुलेगा - 4 अगस्त
    • कब होगा बंद - 6 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 54 रु
    • कैटेगरी - SME
    • GMP - 3 रु

    बीएलटी लॉजिस्टिक्स (BLT Logistics IPO)

    • कब खुलेगा - 4 अगस्त
    • कब होगा बंद - 6 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 71-75 रु
    • कैटेगरी - SME
    • GMP - 16 रु

    आराध्या डिस्पोजल इंडस्ट्रीज (Aaradhya Disposal Industries IPO)

    • कब खुलेगा - 4 अगस्त
    • कब होगा बंद - 6 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 119-116 रु
    • कैटेगरी - SME
    • GMP - 0

    ज्योति ग्लोबल प्लास्ट (Jyoti Global Plast IPO)

    • कब खुलेगा - 4 अगस्त
    • कब होगा बंद - 6 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 62-66 रु
    • कैटेगरी - SME
    • GMP - 13 रु

    पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग (Parth Electricals & Engineering IPO)

    • कब खुलेगा - 4 अगस्त
    • कब होगा बंद - 6 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 160-170 रु
    • कैटेगरी - SME
    • GMP - 0

    भदौरा इंडस्ट्रीज (Bhadora Industries IPO)

    • कब खुलेगा - 4 अगस्त
    • कब होगा बंद - 6 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 97-103 रु
    • कैटेगरी - SME
    • GMP - 0

    नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट आरईआईटी (Knowledge Realty Trust REIT)

    • कब खुलेगा - 5 अगस्त
    • कब होगा बंद - 7 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 95-100 रु
    • कैटेगरी - मेनबोर्ड
    • GMP - 0

    हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर (Highway Infrastructure IPO)

    • कब खुलेगा - 5 अगस्त
    • कब होगा बंद - 7अगस्त
    • प्राइस बैंड - 65-70 रु
    • कैटेगरी - मेनबोर्ड
    • GMP - 40 रु

    सावलिया फूड्स (Sawaliya Foods IPO)

    • कब खुलेगा - 7 अगस्त
    • कब होगा बंद - 11 अगस्त
    • प्राइस बैंड - 114-120 रु
    • कैटेगरी - SME
    • GMP - 0

    जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement IPO)

    • कब खुलेगा - 7 अगस्त
    • कब होगा बंद - 11 अगस्त
    • प्राइस बैंड - अभी घोषित नहीं
    • कैटेगरी - मेनबोर्ड
    • GMP - 0

    एएनबी मेटल कास्ट (ANB Metal Cast IPO)

    • कब खुलेगा - 8 अगस्त
    • कब होगा बंद - 12 अगस्त
    • प्राइस बैंड - अभी घोषित नहीं
    • कैटेगरी - SME
    • GMP - 0

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)