Infosys Q1 Result: मुनाफा 6921 करोड़, रेवेन्यू 42279 करोड़, जानिए हर पैमाने पर कैसे रहे इंफोसिस के नतीजे
Infosys Q1 Result आईटी कंपनी इंफोसिस ने पहली तिमाही में बाजार के अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए हैं। Q1 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़कर 6921 करोड़ रुपये रहा जबकि रेवेन्यू 7.5 प्रतिशत बढ़कर 42279 करोड़ रुपये हो गया है। इंफोसिस के शेयर 23 जुलाई को गिरावट के साथ बंद हुए।

नई दिल्ली। देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने FY26 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। Q1 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल आधार पर 8.7 प्रतिशत बढ़कर 6,921 करोड़ रुपये रहा, जबकि रेवेन्यू 7.5 प्रतिशत बढ़कर 42,279 करोड़ रुपये हो गया। खास बात है कि कंपनी के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं।
ब्लूमबर्ग के ब्रोकरेज फर्म के सर्वे में इंफोसिस का नेट प्रॉफिट 6,778 करोड़ रुपये और रेवेन्यू
41,724 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया था। बुधवार को एनएसई पर इंफोसिस के शेयर 0.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,558.9 रुपये पर बंद हुए।
अब भागेंगे इंफोसिस के शेयर?
आईटी कंपनी ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे बाजार बंद होने के बाद जारी किए। ऐसे में 24 जुलाई को इंफोसिस के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है। बुधवार को पूरे दिन इंफोसिस के शेयर बढ़त के साथ कारोबार करते रहे और हल्की गिरावट के साथ क्लोजिंग दी। पिछले 2 महीनों से इंफोसिस के शेयर 1550 से 1650 रुपये के प्राइस रेंज में कारोबार कर रहे हैं।
कंपनी ने गाइडेंस बढ़ाया
इन्फोसिस ने कहा कि वित्त वर्ष 26 के लिए कॉन्स्टेंट करेंसी के संदर्भ में 1-3 प्रतिशत के रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है, जो पहले के 0-3 प्रतिशत के अनुमान से रिवाइज्ड है। कंपनी ने अपने ऑपरेशनल मार्जिन के अनुमान को 20-22 प्रतिशत पर बनाए रखा है। कंपनी की प्रति शेयर आय 8.6 प्रतिशत बढ़कर 16.70 रुपये हो गई। तिमाही के लिए फ्री कैश फ्लो 7,533 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि से 17.7 प्रतिशत कम है।
कंपनी ने पहली तिमाही के दौरान 3.8 अरब डॉलर के बड़े सौदे किए, जिनमें से 55 प्रतिशत डील नई थी। सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा कि कंपनी का यह परफॉर्मेंस "हमारी एंटरप्राइज़ एआई क्षमताओं की मज़बूती, क्लाइंट कंसोलिडेटेड डिसीजन में सफलता और हमारे 3,00,000 से ज़्यादा कर्मचारियों के समर्पण" को दर्शाता है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।