सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मल्टीबैगर का बादशाह! 1 साल में 600% का रिटर्न, अब 10 हिस्सों में स्प्लिट होगा स्टॉक; अभी चेक करें रिकॉर्ड डेट

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:29 PM (IST)

    पिछले एक साल में 600 से अधिक फीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी Indo Thai Securities अपने स्टॉक को स्प्लिट (Stock Split) करने जा रही है। इंडो थाई सिक्योर ...और पढ़ें

    Hero Image
    मल्टीबैगर का बादशाह! 1 साल में 600% का रिटर्न, अब 10 हिस्सों में स्प्लिट होगा स्टॉक

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां समय-समय पर स्टॉक को स्प्लिट करती हैं। स्टॉक स्प्लिट होने के बाद कंपनियों के शेयर के दाम उतने ही रेशियो में कम होता है जितने रेशियो में स्टॉक को स्प्लिट किया जाता है। हालांकि, कंपनी की वैल्यूएशन में इससने कोई फर्क नहीं पड़ता। स्टॉक स्प्लिट होने से निवेशकों को फायदा होता है। उनके शेयरों की संख्या बढ़ जाती है। अब Indo Thai Securities के निवेशकों के शेयरों की संख्या भी बढ़ने वाली है। क्योंकि कंपनी के स्टॉक 1:10 के रेशियो में स्प्लिट होने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले साल 616% का शानदार रिटर्न देने वाली इंडो थाई सिक्योरिटीज ने अपने स्टॉक स्प्लिट के लिए 18 जुलाई को रिकॉर्ड तिथि तय की है। इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयर निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा पहले ही कर दी थी। अब अगर रिकॉर्ड डेट से पहले आपने इसके शेयर खरीद लिए तो आपको भी फायदा होगा।

    क्या है Indo Thai Securities के स्टॉक स्प्लिट की रिकॉर्ड डेट

    इंडो थाई सिक्योरिटी लिमिटेड ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 18 जुलाई रखी है। यानी इससे पहले आपको इसके शेयर खरीदने होंगे तभी आपको स्टॉक स्प्लिट का फायदा मिलेगा। अगर आपके पास इस कंपनी के एक शेयर हैं तो 10 हो जाएंगे। इसी रेशियो में आपके शेयर बढ़ेंगे।

    एक साल में दिया तगड़ा रिटर्न

     Indo Thai Securities के शेयरों ने बीते एक साल में 605 फीसदी का रिटर्न दिया है।18 जुलाई 2024 को कंपनी के शेयर 290 रुपये के थे और आज इसके एक स्टॉक की कीमत 2050 रुपये हो गई है। अगर आपने इसके शेयर एक साल पहले खरीदें होते हैं तो आपको भी तगड़ा फायदा हुआ होता। इस साल जनवरी से अब तक यह 50 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। यह स्टॉक NSE पर 2 नवंबर 2011 को लिस्ट हुआ था। अब स्टॉक स्प्लिट करके कंपनी निवेशकों को तोहफा देने जा रही है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।) 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें