क्या भारतीय निवेशक खरीद सकते हैं Nvidia, Apple और टेस्ला जैसी कंपनियों के स्टॉक? कितने का मिलेगा एक शेयर
अकसर निवेशक सोचते हैं कि क्या अमेरिका समेत अन्य देशों के शेयर खरीदे (Buy US Stocks from India) जा सकते हैं? इस सवाल का जवाब है हां। विदेशी शेयर खरीदने के कई तरीके हैं। कई ब्रोकिंग फर्म भी ये सुविधा देती हैं। वहीं एक तरीका म्यूचुअल फंड्स या फंड्स ऑफ फंड्स भी है।

नई दिल्ली। क्या आप रिलायंस-टीसीएस के बजाय फेसबुक, एप्पल और एनवीडिया जैसे शेयर खरीदना चाहते हैं? तो टेंशन की बात नहीं, क्योंकि ऐसा आप घर बैठे कर सकते हैं। आप अपने मौजूदा ब्रोकर के जरिए भी एप्पल (Apple Stock Price), टेस्ला (Tesla Stock Price) और एनवीडिया (Nvidia Stock Price) जैसे शेयर खरीद सकते हैं।
न केवल अमेरिका, बल्कि आप अन्य देशों के शेयरों में भी निवेश कर सकते हैं, आइए जानते हैं कैसे।
कितना कर सकते हैं निवेश
विदेशों शेयरों में निवेश करना अपने इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में डायवर्सिफिकेशन लाने का एक अच्छा तरीका है। कई इंवेस्टमेंट रूट्स के जरिए इंटरनेशनल शेयरों में निवेश करना पॉसिबल है।
नियमों की बात करें तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्कीम (LRS) के तहत, एक निवासी भारतीय इंटरनेशनल मार्केट में हर वित्तीय वर्ष $2,50,000 (2.20 करोड़ रुपये) तक निवेश कर सकता है। अब जानते हैं इंटरनेशनल शेयरों में निवेश का तरीका।
ब्रोकिंग फर्म के जरिए
कई भारतीय ब्रोकिंग हाउसों ने विदेशी निवेश के लिए इंटनेशनल ब्रोकरेज फर्म्स के साथ पार्टनरशिप की हुई है। चेक करें कि क्या आपका मौजूदा ब्रोकर ये सर्विस देता है। अगर नहीं तो आपको किसी नए ब्रोकर के साथ नया खाता खोलना होगा।
डायरेक्ट विदेशी फर्म्स के जरिए
कुछ इंटरनेशनल ब्रोकिंग फर्म भारतीयों को अपने साथ खाता खोलने और विदेशी सिक्योरिटीज में निवेश करने की सुविधा देती हैं। ये फर्म अपने ग्राहकों को निवेश संबंधी फैसला लेने में मदद करने के लिए रिसर्च और एनालिस्टिक सपोर्ट भी देती हैं।
कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अपने रेकमेंडेड पोर्टफोलियो या थीम के रास्ते भी विदेशी सिक्योरिटीज में निवेश के मौके देती हैं।
ये है और भी आसान तरीका
कोई भी व्यक्ति उन इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड योजनाओं, फंड ऑफ फंड्स या ईटीएफ में निवेश के जरिए भी अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पैसा लगा सकता है, जो इंटरनेशनल मार्केट में निवेश करने वाले अंतर्राष्ट्रीय फंड्स में निवेश करते हैं। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए टिकट का साइज बहुत कम है और इसके लिए किसी विदेशी ट्रेडिंग खाते की आवश्यकता नहीं होती है।
ये भी पढ़ें - गजब! हर एक फोन पर इतना मुनाफा कमाती है Apple; एक आईफोन बनाने में आखिर खर्च कितना आता है?
कितना है शेयर का रेट
एप्पल के शेयर का रेट इस समय 237.88 डॉलर (20973.28 रुपये), एनवीडिया 168.31 डॉलर (14839.47 रुपये) और टेस्ला 346.40 डॉलर (30541.22 रुपये का है) इस पर अलग से चार्ज भी लगेगा, मगर अच्छी बात ये है कि अमेरिका में Fractional Ownership का भी ऑप्शन होता है। यानी आप एक शेयर के बजाय उसका कुछ हिस्सा भी खरीद सकते हैं।
क्या होती है निवेश की प्रोसेस
निवेश की प्रोसेस आसान है। आपको ब्रोकिंग फर्म के प्लेटफॉर्म (वेबसाइट या ऐप) पर शेयर सर्च करके केवाईसी कंप्लीट करनी होगी और फिर फंड्स ट्रांसफर करके निवेश शुरू किया जा सकता है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर : यहां विदेशी शेयर खरीदने का तरीका बताया गया है, निवेश की सलाह नहीं दी गयी है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।