सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने से खरा साबित हुआ ये तांबे वाला शेयर, 2025 में 90% रिटर्न, Hindustan Copper के शेयरो में तूफानी तेजी

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 01:31 PM (IST)

    2025 में 90 फीसदी की शानदार तेजी के साथ हिंदुस्तान कॉपर के शेयर 15 साल के रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गए हैं। खास बात है कि इस साल हिंद कॉपर के शेयरों ने ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। साल 2025 में तांबे की कीमत 50% बढ़ गई हैं, और $12,000 प्रति टन से ऊपर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। इसका असर कॉपर शेयर पर देखने को मिल रहा है इसलिए हिंदुस्तान कॉपर के शेयर 1 साल की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं, और सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है, जहां गोल्ड ने एक साल में 70 फीसदी रिटर्न डिलीवर किया तो हिंद कॉपर के शेयर 90 फीसदी तक चढ़ गए। 26 दिसंबर को हिंदुस्तान कॉपर के शेयर 8% बढ़कर 473 रुपये प्रति शेयर हो गए, जो नवंबर 2010 के बाद उनका सबसे ऊंचा स्तर है, क्योंकि सप्लाई कम होने के कारण शंघाई में तांबे की कीमतें नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 दिसंबर को निफ्टी मेटल इंडेक्स पर हिंदुस्तान कॉपर के शेयर टॉप गेनर रहे। सरकारी कॉपर माइनर और प्रोड्यूसर कंपनी के शेयरों में इस हफ़्ते रैली जारी रही और यह 21% तक बढ़ गए, जो दिसंबर 2023 के बाद से उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

    एक साल में 90% रिटर्न

    26 दिसंबर को हिंद कॉपर के शेयर 452 रुपये पर खुले और इंट्रा डे में 474 रुपये का हाई लगा दिया। हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों ने 2025 में अब तक 89% की बढ़ोतरी हुई है, जो मेटल्स इंडेक्स पर सबसे ज़्यादा बढ़ने वाला स्टॉक है। क्योंकि, मेटल इंडेक्स इस अवधि में 24% बढ़ा।

    हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में तेजी की क्या वजह?

    दरअसल, हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में तेजी की एकमात्र वजह तांबे के भाव में आई तेजी से है। शंघाई में कॉपर के प्राइस रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हैं और न्यूयॉर्क में भी इसमें तेज़ी आई। वहीं, निवेशकों को 2026 में कॉपर की ग्लोबल सप्लाई कम होने की उम्मीद है, साथ ही वे कमज़ोर अमेरिकी डॉलर के असर से भी तांबे के भाव में तेजी आ रही है।

    क्या है कंपनी का कारोबार

    हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL), पब्लिक सेक्टर की कंपनी है, जिसे नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड से काम संभालने के लिए बनाया गया था। यह पहली भारतीय सरकारी कंपनी और एकमात्र वर्टिकली इंटीग्रेटेड तांबा बनाने वाली कंपनी है।

    ये भी पढ़ें- 2025 में सोना-चांदी खरीदती रह गई दुनिया, लेकिन सबसे ज्यादा बढ़ी इस धातु की कीमत, सप्लाई संकट से और बढ़ेंगे दाम

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें