लड़ाकू विमान बनाने वाली कंपनी ने तय कर दी डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट, हर स्टॉक पर मिलेंगे ₹15, नोट कर लीजिए तारीख
HAL Final Dividend हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने ₹15 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने फरवरी में 25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। ऐसे में इस साल कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड के तौर पर कुल 40 रुपये का भुगतान कर रही है।

नई दिल्ली। देश की दिग्गज डिफेंस कंपनी 'हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड' (HAL Dividend) ने ₹15 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है। हालांकि, डिविडेंड का प्रस्ताव शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। डिविडेंड भुगतान पर कंपनी ₹1,003 करोड़ खर्च करेगी। वहीं, इससे पहले से भुगतान किए गए ₹25 प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड को शामिल कर लें तो कुल डिविडेंड भुगतान ₹2,675 करोड़ हो जाता है।
एचएएल ने यह ऐलान भी किया है कि वह डिविडेंड पर मंजूरी हासिल करने के लिए 28 अगस्त 2025 को अपनी 62वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित करेगा।
क्या है रिकॉर्ड डेट
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कहा कि डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। इससे पहले कंपनी ने फरवरी में 25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। ऐसे में इस साल कंपनी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड के तौर पर कुल 40 रुपये का भुगतान कर रही है।
एचएएल ने वित्त वर्ष 25 में ₹30,105 करोड़ का ऑल टाइम हाई कारोबार दर्ज किया। दरअसल, लगातार ऑर्डर पूरे करने और स्वदेशी डिफेंस प्लेटफार्मों की बढ़ती मांग के चलते कंपनी को यह मुनाफा हुआ। सप्लाई चेन में व्यवधानों के बावजूद कंपनी के ऑपरेशन में पिछले वर्ष की तुलना में 7% की वृद्धि दर्ज हुई।
पिछले वर्ष की तुलना में कंपनी का प्रॉफिट ₹7,595 करोड़ से 10% बढ़कर ₹8,317 करोड़ रहा। मार्च 2025 तक, कंपनी की ऑर्डर बुक की स्थिति ₹1,89,302 करोड़ रही। एचएएल के शेयरों का मौजूदा भाव 4825 रुपये है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।