Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Multibagger Stock: 5 साल में 4000% रिटर्न; अब मिला रेलवे के 'कवच' बनाने का ₹54 करोड़ का ऑर्डर

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 04:59 PM (IST)

    HBL Engineering Ltd ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि उसे रेलवे के कवच से जुड़ा सर्वे डिजाइन सप्लाई इंस्टॉलेशन टेस्टिंग और कमिशनिंग का काम करना है। जिसे 700 दिन में पूरा करना है। इस ऑर्डर की वैल्यू 54.12 करोड़ रुपए है। एचबीएल के मुताबिक रेलवे का यह काम 166 किलोमीटर और 19 स्टेशनों को कवर करेगा।

    Hero Image
    ऑर्डर के तहत कंपनी को 700 दिन में काम पूरा करना है।

    नई दिल्ली| HBL Engineering Share Price : एक लाख के 43 लाख रुपए बनाने वाली मल्टीबैगर कंपनी एचबीएल इंजीनियरिंग (HBL Engineering Ltd) को वेस्ट सेंट्रल रेलवे (West Central Railway) से 54 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी को रेलवे के लिए 'कवच' बनाने होंगे। कंपनी को मिले ऑर्डर का असर उसके शेयरों पर भी देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HBL इंजीनियरिंग के शेयरों में 4 प्रतिशत की बड़ी तेजी देखी गई। कंपनी ने एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में बताया कि उसे रेलवे के कवच से जुड़ा सर्वे, डिजाइन, सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमिशनिंग का काम करना है।

    जिसे 700 दिन में पूरा करना है। इस ऑर्डर की वैल्यू 54.12 करोड़ रुपए है। एचबीएल के मुताबिक, रेलवे का यह काम 166 किलोमीटर और 19 स्टेशनों को कवर करेगा। 

    पांच साल में एक लाख के बनाए 43 लाख रुपए

    HBL Engineering Share Price : मल्टीबैगर कंपनी का शेयर मंगलवार को 692 रुपए के साथ BSE पर ओपन हुआ, जो 4.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 713 रुपए के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। हालांकि, इसमें दिनभर में 1.11 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई और 691.15 रुपए पर बंद हुआ।

    यह भी पढ़ें- Trump Impact: तो क्या ट्रंप की वजह से भारत में बढ़ा Cryptocurrency में निवेश, कौन सबसे ज्यादा खरीद रहा?

    एचबीएल इंजीनिरिंग का शेयर पांच साल में करीब 4000% और अब तक कुल 44,204% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है। यानी अगर आपने पांच साल पहले कंपनी में एक लाख रुपए इन्वेस्ट किए होते तो आज आप 43.18 लाख रुपए के मालिक होते। पांच साल पहले इस शेयर की कीमत करीब 16 रुपए थी।

    बुक वैल्यू से 13.2 गुना पर कारोबार

    एचबीएल इंजीनिरिंग का मार्केट कैप 19,170 करोड़ रुपए है। कंपनी लगभग ऋण मुक्त है और इसने पिछले 5 साल में 64.5% CAGR की अच्छी लाभ वृद्धि दर्ज की है। खास बात यह है कि कंपनी का स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 13.2 गुना पर कारोबार कर रहा है।

    अगले महीने डिविडेंड बांटेगी कंपनी

    एचबीएल इंजीनियरिंग को यह ऑर्डर ऐसे समय मिला है, जब कंपनी अगले महीने एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी। कंपनी की तरफ से उसके निवेशकों को एक रुपए प्रति शेयर डिविडेंड दिया जाएगा। रिकॉर्ड डेट 12 सितंबर है।