9 हजार के बने ₹2 लाख! अब 1 के बदले 2 शेयर फ्री में दे रही ये कंपनी, इस तरीख से पहले खरीदना होगा स्टॉक
हलदर वेंचर (Halder Venture Share Price) ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने का फैसला किया है जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 1 सितंबर 2025 तय की गई है। हलदर वेंचर शेयर प्राइस फिलहाल 805 रुपये है जिसने 5 सालों में 2257 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। कंपनी चावल के व्यापार और निर्यात के कारोबार से जुड़ी हुई है।

नई दिल्ली। Halder Venture Share Price: कोलकाता की हलदर वेंचर लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़े तोहफे की घोषणा की है। कंपनी ने बोर्ड मीटिंग में 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दी है। यानी हर 1 मौजूदा पूरी तरह चुकता ₹10 के शेयर पर निवेशकों को 2 नए बोनस शेयर मिलेंगे। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 1 सितंबर 2025 तय की गई है। हालांकि, शेयरों का आवंटन 26 अगस्त 2025 को समाप्त हो रहे पोस्टल बैलट में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद ही किया जाएगा।
इसके जरिए निवेशकों के पास मौजूद शेयरों की संख्या तीन गुना हो जाएगी। हालांकि, बोनस इश्यू के बाद शेयर का बाजार भाव आमतौर पर अनुपातिक रूप से अडजस्ट होता है।
5 साल में 2257 फीसदी का रिटर्न
हलदर शेयर प्राइस (Halder Venture Share Price) अभी 805 रुपये पर है। इसने 5 साल में निवेशकों को 2,257.25% फीसदी का रिटर्न दिया है। यानी यदि किसी ने 5 साल पहले 9 हजार लगाए होते तो आज यह रकम इस रिटर्न के हिसाब से 2 लाख रुपये से ज्यादा हो गई होती। हालांकि 1 साल की अवधि में इसके शेयर ने निवेशकों को निराश किया है और निगेटिव रिटर्न दिया है।
हलदर वेंचर के बारे में
हलदर वेंचर लिमिटेड 1982 में बनी थी। यह चावल का व्यापार और निर्यात करती है। यह कंपनी हलदर समूह की एक होल्डिंग कंपनी है, जिसके पास बीरभूम में पीके एग्री लिंक प्राइवेट लिमिटेड, पीके सेरल्स प्राइवेट लिमिटेड और जटाधारी राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड का स्वामित्व है।
यह विभिन्न प्रकार के चावल और चावल उत्पाद, खाद्य तेल आदि बनाती है। मुरमुरे, पारबोइल्ड राइस, राइस ब्रान ऑयल, डी-ऑइल-राइस ब्रान, लेसिथिन सहित इसके प्रोडक्ट की लंबी लिस्ट है।
कंपनी टू स्टार एक्सपोर्ट हाउस, भारतीय तिलहन एवं उत्पाद निर्यात संवर्धन परिषद (OPEPC) और कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APFP) द्वारा प्रमाणित है। यह चीन, वियतनाम, टोगो, नेपाल, बांग्लादेश, म्यांमार, सिंगापुर, तंजानिया आदि को निर्यात करती है।
यह भी पढ़ें: 10 रुपये वाले स्टॉक के लिए मची लूट, हर शेयर पर मिलेंगे 20 शेयर, बोनस व स्टॉक स्प्लिट के ऐलान से लगा अपर सर्किट
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।