Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट एक साथ, 1 के बदले 8 शेयर पाने का मौका, इस तारीख पहले खरीदना होगा शेयर

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 09:14 PM (IST)

    शेयर बाजार में Algoquant Fintech ने बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। कंपनी ₹2 के शेयर को विभाजित कर ₹1 के दो शेयरों में बदलेगी। साथ ही प्रत्येक 1 शेयर पर 8 बोनस शेयर भी जारी होंगे। कंपनी ने व्यापार विस्तार के लिए एक्सिस बैंक से ₹280 करोड़ की क्रेडिट सुविधा भी मंजूर करवाई है।

    Hero Image
    Algoquant Fintech के शेयर ने आज ₹1384 के उच्च स्तर तक पहुंचा। इसमें 3.5% की बढ़त देखने को मिली।

     नई दिल्ली। शेयर बाजार में नतीजों का दौर जारी है। ऐसे में कई कंपनियां बोनस और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा कर रही हैं। इसी क्रम में Algoquant Fintech का नाम भी जुड़ गया है। यह पहले Hindustan Everest Tools Limited के नाम से जानी जाती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट

    कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 18 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इस दिन के आधार पर ₹2 अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर को विभाजित कर ₹1 अंकित मूल्य वाले 2 शेयरों में बदला जाएगा। साथ ही, बोनस इश्यू भी होगा। प्रत्येक 1 मौजूदा ₹1 अंकित मूल्य के शेयर पर 8 नए पूरी तरह चुकता बोनस शेयर जारी किए जाएंगे।

    क्रेडिट सुविधा और विस्तार योजना

    Algoquant Fintech ने जुलाई में Axis Bank से ₹280 करोड़ की क्रेडिट सुविधा मंजूर करवाई है। कंपनी का कहना है कि इन सुविधाओं से उसके राजस्व संचालन पर सकारात्मक असर पड़ेगा। विस्तार योजना के तहत कंपनी ने एनएसई, बीएसई और एमसीएक्स की सदस्यता ली है, साथ ही SEBI से स्टॉक ब्रोकिंग का पंजीकरण भी प्राप्त किया है।

    कंपनी का कहना है कि इन क्रेडिट सुविधाओं में बैंक गारंटी सहित कई तरह के वित्तीय साधन शामिल हैं, जो उसके व्यापार विस्तार में मदद करेंगे।

    Algoquant Fintech शेयर प्राइस रिटर्न

     Algoquant Fintech के शेयर ने आज ₹1384 के उच्च स्तर तक पहुंचा। इसमें 3.5% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का शेयर फिलहाल अपने 5-दिन, 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो मजबूत सकारात्मक रुझान का संकेत देता है।

    पिछले एक साल में इस स्टॉक ने 76.80% का रिटर्न दिया है, जबकि सेंसेक्स इसी अवधि में महज 0.25% चढ़ा है। कंपनी का 52-हफ्तों का निचला स्तर ₹780.78 रहा है। इसने पांच साल में 13,306.98% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)