Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    30 से 150 रुपये वाले सरकारी बैंक शेयरों में जबरदस्त तेजी, रिपोर्ट में दावा कुछ बड़ा फैसला लेने जा रही है सरकार

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 01:51 PM (IST)

    PSU Bank Shares एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में लोन की मांग को पूरा के लिए बड़े बैंकिंग संस्थानों का निर्माण करना चाहती है। ऐसे में केंद्र सरकार वित्तीय क्षेत्र के लिए नए सुधारों पर विचार कर सकती है। इस खबर से भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के शेयर करीब 3 फीसदी तक चढ़ गए।

    Hero Image
    पंजाब एंड सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के शेयर करीब 3 फीसदी तक चढ़ गए।

    नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक, आईओबी, यूको बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा समेत अन्य सरकारी बैंकों के शेयरों में 16 जुलाई को जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। दरअसल, ऐसा बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार वित्तीय क्षेत्र के लिए नए सुधारों पर विचार कर सकती है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएनबीसी-टीवी18 के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि सरकारी बैंकों के बीच अतिरिक्त एकीकरण की संभावना बनी हुई है, क्योंकि सरकार तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में लोन की मांग को पूरा करने के लिए बड़े और सक्षम बैंकिंग संस्थानों का निर्माण करना चाहती है।

    सभी सरकारी बैंक शेयर भागे

    सुबह सरकारी बैंक शेयर मार्केट की गिरावट के बावजूद हल्की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद अचानक इन बैंक शेयरों में तेजी आई। पंजाब एंड सिंध बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के शेयर करीब 3 फीसदी तक चढ़ गए। वहीं, निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स भी 1.80 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

    ये भी पढ़ें- विदेश से मिला करोड़ों का ऑर्डर, शेयरों ने पकड़ी 'तूफानी रफ्तार', आखिर कौन सी है ये डिफेंस कंपनी

    इसके अलावा, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में फॉरेन ऑनरशिप (विदेशी स्वामित्व) की मौजूदा 20 प्रतिशत सीमा को बढ़ाने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है। सरकार के इन कदम से बैंकों की ओर लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स आकर्षित होंगे, साथ ही इन बैंकों का कैपिटल बेस भी बड़ा होगा।

    बता दें कि जून तिमाही तक, चार सरकारी बैंक, यूको बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सरकार की शेयरहोल्डिंग का स्तर 90 प्रतिशत से अधिक रहा।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)