Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश से मिला करोड़ों का ऑर्डर, शेयरों ने पकड़ी 'तूफानी रफ्तार', आखिर कौन सी है ये डिफेंस कंपनी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 12:43 PM (IST)

    Premier Explosives के शेयर में आज तूफानी तेजी देखी गई। कंपनी को विदेश में डिफेंस प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करने का बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने के बाद कंपनी के शेयरों में हलचल दिखी। कंपनी ने एक्सपोर्ट ऑर्डर मिलने की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी। कंपनी ने बताया कि उसे लगभग 105 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है।

    Hero Image
    विदेश से मिला करोड़ों का ऑर्डर, शेयरों ने पकड़ी 'तूफानी रफ्तार'

    नई दिल्ली। डिफेंस सेक्टर की कंपनी Premier Explosives को विदेश से बड़ा ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा। आज अब तक इसके शेयर 2 फीसदी से ज्यादा भाग चुके हैं। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में बताया कि उसे डिफेंस प्रोडक्ट को एक्सपोर्ट करने के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक का ऑर्डर मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स के शेयर आज NSE पर तूफानी रफ्तार में भागे। इसके शेयर 534.45 रुपये के स्तर पर ओपन हुए और यह 556.30 रुपये के स्तर तक गए। इस खबर को लिखे जाने तक इसके शेयर 2.50 से अधिक की तेजी के साथ 546.90 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।

    प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स को कितने रुपये का मिला ऑर्डर

    Premier Explosives ने एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में बताया कि उसे निर्यात ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर का कुल मूल्य 12.24 मिलियन डॉलर (लगभग 105 करोड़ रुपये) है और इसके 12 महीनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है।

    प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स खनन एवं बुनियादी ढाँचा उद्योगों तथा रक्षा एवं अंतरिक्ष के लिए औद्योगिक विस्फोटकों और डेटोनेटरों के निर्माण में लगी हुई है। कंपनी का मार्केट कैप 2,940.20 करोड़ रुपये है।

    5 सालों में दिया 2,243.28% का रिटर्न

    प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड ने अपने निवेशकों को 2,243.28% रिटर्न दिया है। यह कंपनी 17 जून 2016 को शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। अब तक यह 650.07% का रिटर्न दे चुकी है।

    प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स इसरो के श्रीहरिकोटा केंद्र और डीआरडीओ के अंडर में जगदलपुर स्थित ठोस ईंधन परिसर में ठोस प्रणोदक संयंत्रों के संचालन और रखरखाव की सर्विस भी ऑफर करती है।

    मार्च 2025 में खत्म हुई तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 44.3% घटकर 3.7 करोड़ रुपये रह गया था। वहीं, शुद्ध बिक्री मार्च 2024 की चौथी तिमाही की तुलना में 14.6% घटकर 74.08 करोड़ रुपये रह गई थी। 

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    comedy show banner
    comedy show banner