Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: बाप रे! GMP में 44% भागा दमदार आईपीओ, 15 गुना हुआ सब्सक्राइब; लिस्ट होते ही निवेशक होंगे मालामाल!

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:36 PM (IST)

    GNG Electronics IPO News जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। अभी तक यह गुना सब्सक्राइब हो चुका है। निवेशक इसके आईपीओ में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसका जीएमपी 100 के पार पहुंच चुका है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका आईपीओ अच्छी कीमत पर लिस्ट हो सकता है।

    Hero Image
    IPO News: बाप रे! इस आईपीओ का GMP पहुंचा 100 के पार, 15 गुना हो चुका सब्सक्राइब

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में एक आईपीओ इस समय धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। GMP में इसने धूम मचा रखी है। कंपनी का नाम जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड है। इसका आईपीओ 23 जुलाई को ओपन हुआ था। आज 24 जुलाई है। दो ही दिन में इसने बवाल काट दिया है। अब तक यह करीब 15 गुना तक सब्सक्राइब हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएमपी में जीएनजी का भाव तूफानी अंदाज (GNG Electronics IPO GMP) में आगे बढ़ रहा है। 25 जुलाई को इसका आईपीओ बंद होगा। अगर आप अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो आपके पास 25 जुलाई तक मौका है।

    जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ का प्राइस बैंड ₹225 से ₹237 प्रति इक्विटी शेयर रखा हुआ है। यानी इसी के बीच आपको आईपीओ खरीदने के लिए बिड करना होगा। यह IPO दोनों एक्सचेंज प्लेटफॉर्म BSE और NSE पर लिस्ट होगा।

    IPO के जरिए कितना पैसा जुटाएगी GNG Electronics

    GNG Electronics आईपीओ के जरिए ₹460.63 करोड़ रुपये जुटाएगी। इसमें से ₹400 करोड़ नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे।  बाकी ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए।

    GNG Electronics IPO GMP: कितना है जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का जीएमपी

    जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ के सब्सक्रिप्शन स्टेटस के अनुसार, इस पब्लिक इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 24 जुलाई की दोपहर 12 बजे तक यह करीब 15 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में ₹100 के प्रीमियम को पार कर चुके हैं। इसका जीएमपी 105 रुपये के स्तर तक पहुंच गया है, जो प्राइस बैंड से करीब 44 फीसदी अधिक है।

    जीएनजी के आईपीओ में मार्केट में इस तेजी के दो अहम कारण हैं - जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स के आईपीओ का मजबूत सब्सक्रिप्शन स्टेटस और भारतीय शेयर बाजार में सकारात्मक माहौल।

    GNG Electronics के IPO से जुड़ी अहम डिटेल

    जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ 23 जुलाई 2025 को खुला और 25 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा। इसकी प्राइस बैंड₹225 से ₹237 प्रति शेयर है और रिटेल लॉट साइज 63 शेयरों का है यानी आपको न्यूनतम ₹14,931 का निवेश करना होगा। शेयरों का अलॉटमेंट 28 जुलाई को होने की उम्मीद है, और लिस्टिंग की संभावना 30 जुलाई है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)