Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Share Market में मजबूत शुरुआत की उम्मीद, Gift Nifty दिखा रहा तेजी, US-Japan Trade Deal ट्रेड डील का असर

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 08:19 AM (IST)

    आज गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) में मजबूती और यूएस-जापान ट्रेड डील (US-Japan Trade Deal) से एशियाई बाजारों (Asian Stocks) में तेजी दिख रही है। जापान का निक्केई (Nikkei 225) 1100 पॉइंट्स उछला। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुआ जिसमें सेंसेक्स 13.53 अंक गिरा। इस बीच ट्रंप ने अमेरिका-जापान के बीच ट्रेड डील की घोषणा की।

    Hero Image
    गिफ्ट निफ्टी दे रहा शेयर बाजार में तेज शुरुआत का संकेत

    ई दिल्ली। आज बुधवार को गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) शेयर बाजार (Stock Market Today) में मजबूत शुरुआत का संकेत दे रहा है। भारतीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजे ये 20.50 पॉइंट्स या 0.08 फीसदी की मजबूती के साथ 25,159.50 पर है। वहीं यूएस-जापान के बीच ट्रेड डील (US-Japan Trade Deal) फाइनल होने की घोषणा से एशियाई बाजारो में भी मजबूती दिख रही है। इनमें जापान का निक्केई (Nikkei 225) करीब 1100 पॉइंट्स उछलकर 40,872 पर पहुंच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर मंगलवार को अमेरिकी बाजार भी पॉजिटिव नोट बंद हुआ। यानी एशियाई और अमेरिकी बाजार से भी भारतीय शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं।

    ये भी पढ़ें - US-Japan Trade Deal से एशियाई बाजारों में उछाल, अमेरिकी बाजार में भी रही तेजी, S&P 500 ने बनाया नया रिकॉर्ड

    मंगलवार को कैसा रहा था शेयर बाजार

    मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के इंडेक्स उतार-चढ़ाव भरे सेशन में निगेटिव ट्रेंड के साथ सपाट बंद हुए। इनमें सेंसेक्स 13.53 अंक या 0.02% गिरकर 82,186.81 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 29.80 अंक या 0.12% गिरकर 25,060.90 पर बंद हुआ।

    शॉर्ट टर्म के लिए कोई क्लियर संकेत नहीं

    एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनियों के आ रहे मिले-जुले तिमाही नतीजों और सुस्त वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार के लिए स्पष्ट दिशा नहीं दिख रही है। ऐसे में ट्रेडर्स को सिक्योर रुख अपनाना चाहिए और तिमाही नतीजों पर खास ध्यान देते हुए मजबूत शेयरों पर ध्यान लगाना चाहिए।

    अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा ऐलान

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और जापान के बीच एक ट्रेड डील हुई है जिसमें जापान से अमेरिकी आयात पर 15% के कम रेट से शुल्क लगाया जाना शामिल है, जिसमें ऑटोमोबाइल भी शामिल है।

    ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि इस समझौते में अमेरिका में 550 अरब डॉलर का जापानी निवेश शामिल होगा।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार पर दी गई जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)