Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JP Associates खरीदने से चूकने वाले अदाणी के हाथ लगा जैकपॉट, इस कंपनी में खरीदेंगे 100% हिस्सेदारी; हुई डील

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:16 PM (IST)

    अडानी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड ने डी पी जैन टीओटी टोल रोड्स प्राइवेट लिमिटेड में 100% हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके लिए समझौता भी हो गया है। Adani Group इस कंपनी को 1342 करोड़ रुपये में खरीदेगा। इससे पहले अदाणी ग्रुप JP Associates को खरीदने से चूका था।

    Hero Image
    JP Associates खरीदने से चूकने वाले अदाणी के हाथ लगा जैकपॉट, इस कंपनी में खरीदेंगी 100% हिस्सेदारी; हुई डील

    नई दिल्ली। गौतम अदाणी रोड की देखरेख और टोलिंग, संचालन का काम करने वाली एक कंपनी को खरीदने वाले हैं। इससे पहले अदाणी समूह JP Associates को खरीदने से चूक गया था। जेपी एसोसिएट्स को खरीदने की बोली में अनिल अग्रवाल की वेदांता आगे निकल गई थी। लेकिन अब अदाणी ग्रुप, डी पी जैन टीओटी टोल रोड्स प्राइवेट लिमिटेड में 100 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adani Enterprises ने इसकी जानकारी 12 सितंबर 2025 को एक्सचेंज फाइलिंग में दी। फाइलिंग के अनुसार अदाणी एंटरप्राइजेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, अदाणी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड (ARTL) ने 11 सितंबर, 2025 को डी पी जैन टीओटी टोल रोड्स प्राइवेट लिमिटेड (DPJTOT) में 100% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौता (SPA) किया है।

    कितने में अदाणी खरीदेंगे ये कंपनी

    अदाणी ग्रुप की ओर से एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के अनुसार अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड 11 सितंबर, 2025 को हस्ताक्षरित शेयर खरीद समझौते के अनुसार, 1,342 करोड़ रुपये से अधिक नहीं के मूल्य पर डी पी जैन टीओटी टोल रोड्स प्राइवेट लिमिटेड का 100% अधिग्रहण कर रहा है। यह अधिग्रहण नियामक अनुमोदन और अन्य मानक शर्तों के अधीन है। यानी अदाणी समूह इस कंपनी को खरीदने के लिए ₹1,342 करोड़ से अधिक राशि नहीं देगा। इतने रुपये के भीतर या इतने में ही कंपनी की खरीदारी होगी।

    इस समझौते के तहत, Adani Road Transport Limited, D P Jain TOT Toll Roads Pvt. Ltd, डी पी जैन एंड कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और डीपीजे-डीआरए टोलवेज प्राइवेट लिमिटेड से हिस्सेदारी हासिल करेगा।

    यह भी पढ़ें- JP Power किसकी होगी? अदाणी और अनिल के बाद इस दिग्गज ग्रुप ने मारी एंट्री; लगा दी ₹7400 करोड़ की बोली

    अदाणी समूह ने एक से एक बड़े-बड़े अधिग्रहण किए हैं। सीमेंट सेक्टर में अदाणी ने कंपनी खरीदकर ही एंट्री मारी थी। 2022 में अदाणी ग्रुप ने होलसीम से अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का अधिग्रहण करके सीमेंट के बाजार में प्रवेश करना भी शामिल है। जून 2024 में, अडानी की अंबुजा सीमेंट्स ने पेन्ना सीमेंट को ₹10,422 करोड़ में अधिग्रहित किया, इसके बाद अक्टूबर 2024 में ओरिएंट सीमेंट में ₹8,100 करोड़ में 46.8% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। इन अधिग्रहणों ने अडानी समूह को सीमेंट सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा खिलाड़ी बना दिया।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)