ट्रंप के टैरिफ से नहीं डरे FMCG कंपनियों के शेयर, उल्टा आ गई जबरदस्त तेजी, HUL से लेकर ITC में भारी खरीदारी
FMCG Sector Shares भारत पर ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ के ऐलान से शेयर बाजार में गिरावट आ गई है लेकिन एफएमसीजी शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है। हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के शेयर पहली तिमाही के नतीजों के बाद 3 फीसदी तक चढ़ गया है। इसके अलावा आईटीसी और डाबर जैसे शेयरों में भी तेजी है।
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने (Trump Tarrif Impact) के फैसले शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इस डर के माहौल में एफएमसीजी शेयरों (FMCG Shares Soars) में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। खास बात है कि 31 जुलाई को देश की दिग्गज एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपनी पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं, इसके बाद कंपनी शेयर 4 फीसदी तक चढ़ गए हैं।
वहीं, आईटीसी के नतीजे कल आने वाले हैं लेकिन एचयूएल के रिजल्ट के बाद आईटीसी के शेयर भी एक फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। एफएमसीजी इंडेक्स सवा फीसदी ऊपर है और नेस्ले, ब्रिटानिया, कोलगेट पामोलिव व डाबर समेत अन्य कंपनियों के स्टॉक्स भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
कैसे रहे HUL के Q1 रिजल्ट
मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) ने जून 2025 को समाप्त पहली तिमाही के नतीजे जारी किए। Q1 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 5.97 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,768 करोड़ रुपये रहा।
हालांकि, जून तिमाही में प्रोडक्ट्स की बिक्री से रेवेन्यू 5.15 प्रतिशत बढ़कर 16,296 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में यह 15,497 करोड़ रुपये था।
कंपनी की कमेंट्री ज्यादा अहम
पहली तिमाही के नतीजों पर एचयूएल के सीईओ और एमडी रोहित जावा ने कहा कि एफएमसीजी की मांग स्थिर बनी हुई है, और हाल ही में इसमें धीरे-धीरे वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि एफएमसीजी सेक्टर में धीमी गति से रिकवरी जारी है, और पॉजिटिव इकोनॉमिक डेवलपमेंट से हमें लाभ मिल रहा है।
ये कंपनियां भी जारी करेंगी Q1 नतीजे
1 अगस्त को आईटीसी अपनी पहली तिमाही के नतीजे पेश करेगी, जबकि 4 अगस्त को मेरिको रिजल्ट आने वाले हैं। इससे पहले टाटा कंज्यूमर, ब्रिटानिया, डाबर और कोलगेट पामोलिव अपने Q1 रिजल्ट जारी कर चुकी हैं।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।