Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO News: अरे वाह! 90% तक पहुंच गई इस आईपीओ की GMP, निवेशकों ने लगाई होड़

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 10:35 AM (IST)

    iIPO News इस आईपीओ के बारे बहुत कम लोग बात कर रहे हैं। लेकिन इसका जीएमपी (IPO GMP) देख लेंगे तो आप भई इसके दीवाने बन जाएंगे। 4 अगस्त को ग्रे मार्केट में इसका प्रीमियम (Flysbs Aviation IPO GMP) 195 रुपये दर्ज किया गया है। निवेशकों को इससे 86 फीसदी का मुनाफा हो सकता है। आइए इस आईपीओ के बारे में डिटेल में जानते हैं।

    Hero Image
    Flysbs Aviation IPO ग्रे मार्केट में धमाल, क्या होगा लिस्टिंग प्राइस?

     नई दिल्ली। इस आईपीओ ने ग्रे मार्केट (Flysbs Aviation IPO GMP) में तहलका मचा दिया है। इसका जीएमपी (IPO GMP) आज 195 रुपये चल रहा है। प्रीमियम को देखें, तो इससे 86 फीसदी मुनाफा हो सकता है। जीएमपी के हिसाब से कितना लिस्टिंग प्राइस रहेगा और कुल कितना मुनाफा होगा। ये सब जानने से पहले आइए इस आईपीओ से जुड़ी बेसिक डिटेल देख लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Flysbs Aviation IPO बेसिक डिटेल

    प्राइस बैंड- 210 रुपये से 225 रुपये

    लॉट साइज- 600 इक्विटी शेयर्स

    न्यूनतम निवेश-135000 रुपये

    इस आईपीओ का प्राइस बैंड 210 रुपये से 225 रुपये हो सकता है। इस आईपीओ को खरीदने के लिए 600 शेयर्स लेने होंगे। इसके लिए न्यूनतम 135000 रुपये निवेश करने होंगे। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 45,57,000 शेयर्स इश्यू करने होंगे।

    इस आईपीओ का Registrar Mufg Intime India Private Limited है।

    कंपनी क्या काम करती है?

    ये कंपनी लोगों को प्राइवेट जेट ऑफर करती है। ये प्राइवेट जेट लोगों को प्रति घंटे के हिसाब से दिए जाते हैं। एक तरह से लोग इस कंपनी से घंटे के हिसाब से प्राइवेट जेट किराये पर ले सकते हैं।

    कुल कितना मिला आवेदन?

    ये एनएसई (नेशनल स्टॉक एक्सचेंज) का एसएमई आईपीओ है। इस आईपीओ को खरीदने के लिए अब तक 8,247 आवेदन आ चुके हैं।

    कितना होगा लिस्टिंग प्राइस?

    प्रीमियम के हिसाब से इस आईपीओ का लिस्टिंग प्राइस 420 रुपये दर्ज किया गया है। इसका इश्यू प्राइस 225 रुपये होगा। 

    कब होगी अलॉटमेंट?

    इस आईपीओ की अलॉटमेंट 6 अगस्त को हो सकती है। वहीं अलॉटमेंट के 2 से 3 दिन के बाद ये एनएसई पर लिस्ट हो जाएगा। 

    आईपीओ खरीदते वक्त रखें इन बातों का ध्यान

    बहुत से लोग आईपीओ खरीदते वक्त बस जीएमपी देखते हैं। ये पूरी तरह से सही नहीं है। आईपीओ खरीदते वक्त कई चीजों पर गौर करना जरूरी है।  जैसे कंपनी की प्रोफिट हिस्ट्री देखें, ग्रे मार्केट का प्रीमियम नहीं, कुल लाभ देखे, एसएमई कैटेगरी वाले आईपीओ में निवेश करने बचें इत्यादि। 

    (डिस्क्लेमर: यहां IPO पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    आप अपने आईपीओ से जुड़े सवाल हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"