Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूड डिलीवरी कंपनी ने NSE कैश मार्केट में मारी बाजी, म्यूचअल फंड भी पड़े इस शेयर के पीछे; 6 महीने में दिया 60% रिटर्न!

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:21 PM (IST)

    Eternal Share Price ने अगस्त में NSE कैश मार्केट में सबसे अधिक कारोबार वाले शेयर का स्थान प्राप्त किया। लिस्टिंग के बाद पहली बार यह स्थान मिला है। अगस्त में Eternal का कैश मार्केट टर्नओवर ₹42890 करोड़ रहा। म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में ₹71746 करोड़ का निवेश किया है। Eternal के शेयरों ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है।

    Hero Image
    Eternal ने अगस्त महीने में NSE के कैश मार्केट में सबसे ज्यादा कारोबार वाले शेयर का मुकाम हासिल किया है।

    नई दिल्ली। Eternal (पूर्व में जोमैटो) ने अगस्त महीने में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के कैश मार्केट में सबसे ज्यादा कारोबार वाले शेयर का मुकाम हासिल किया है। कंपनी ने लिस्टिंग के बाद पहली बार यह टॉप जगह बनाया है। जुलाई में यह पांचवें स्थान पर थी। बता दें कि इसके शेयर ने 6 महीने में 60 फीसदी तक रिटर्न दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त में Eternal का कैश मार्केट टर्नओवर ₹42,890 करोड़ रहा, जो जुलाई के ₹28,298 करोड़ की तुलना में 51.6% अधिक है।

    हालांकि अगस्त में NSE के कैश मार्केट टर्नओवर में 18.7% की गिरावट आई और यह घटकर ₹17.8 लाख करोड़ पर पहुंच गया, लेकिन टॉप 10 शेयरों का टर्नओवर 7.4% बढ़कर ₹2.66 लाख करोड़ हो गया। इन शेयरों का कुल मिलाकर मार्केट शेयर भी 11.3% से बढ़कर 15% हो गया।

    NSE की रिपोर्ट के मुताबिक, HDFC Bank जो पिछले तीन महीनों से टॉप पर था, तीसरे स्थान पर खिसक गया, जबकि Bharti Airtel नौवें से दूसरे स्थान पर पहुंच गया। टॉप-3 शेयरों के कारोबार में 23% मंथली बढ़ोतरी हुई और इनका संयुक्त मार्केट शेयर 6% हो गया।

    म्यूचुअल फंड्स की पसंद बन रहा Eternal

    तेजी से बढ़ते भावों के बीच Eternal Ltd अब म्यूचुअल फंड्स के सबसे पसंदीदा शेयरों में शामिल हो गया है। अगस्त अंत तक 43 म्यूचुअल फंड्स ने कंपनी में ₹71,746 करोड़ मूल्य के 22.9 करोड़ अतिरिक्त शेयर खरीदे है।

    तुलना में, HDFC Bank अब भी म्यूचुअल फंड्स की सबसे बड़ी होल्डिंग है, जिसमें 45 फंड्स का संयुक्त निवेश ₹3.13 लाख करोड़ है।

    नुवामा के अनुसार, अगस्त के अंत तक म्यूचुअल फंड्स के पास इटरनल के 225.60 करोड़ शेयर थे, जबकि जुलाई में उनके पास 202.70 करोड़ शेयर थे।

    सोमवार के इंट्राडे भाव 322.10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से इन शेयरों की कीमत 72,665 करोड़ रुपये है।

    अन्य बड़े निवेशों में ICICI Bank (₹2.47 लाख करोड़), Reliance Industries (₹1.75 लाख करोड़), Infosys (₹1.25 लाख करोड़), Bharti Airtel (₹1.22 लाख करोड़) और SBI (₹1.05 लाख करोड़) शामिल हैं।

    दोगुनी रफ्तार से बढ़ा शेयर

    Eternal के शेयरों ने निवेशकों को पिछले तीन साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। 2023 में 108%, 2024 में 124% और 2025 में अब तक 16% की बढ़त दर्ज की है।

    फिलहाल 29 विश्लेषकों ने स्टॉक पर Buy की सिफारिश दी है जबकि केवल 4 ने Sell का सुझाव दिया है।

    सबसे बड़ी होल्डिंग SBI Mutual Fund (₹9,908 करोड़) के पास है, इसके बाद Kotak Mahindra MF (₹7,746 करोड़) और Motilal Oswal MF (₹6,253 करोड़) आते हैं।

    यह भी पढ़ें: इकलौती भारतीय कंपनी जो निकालती है जमीन से सोना, आप भी खरीद सकते हैं इसके शेयर; भाव सुनकर उड़ जाएंगे होश

    क्विक कॉमर्स में आक्रामक प्लान

    विश्लेषकों का मानना है कि Eternal का फूड डिलीवरी बिज़नेस मार्जिन और कैश फ्लो के लिहाज से मजबूत हो रहा है।

    कंपनी इन लाभों का इस्तेमाल अपनी Quick Commerce इकाई (Blinkit) में करेगी, जो FY26 की चौथी तिमाही तक EBITDA स्तर पर मुनाफे में आ सकती है।

    क्विक कॉमर्स सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा तेज हो चुकी है। अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस ने मोर्चा संभाल लिया है, जबकि Blinkit, Instamart और Zepto पहले से सक्रिय हैं।

    फिलहाल Blinkit के पास बड़ा नेटवर्क और बेहतर यूनिट इकनॉमिक्स है, जिससे उसके मार्जिन प्रतिस्पर्धियों से मजबूत हैं।

    ₹18,860 करोड़ की नकद रिजर्व वाली Eternal इस मौके पर मार्केटिंग और डार्क स्टोर विस्तार के लिए अच्छी स्थिति में है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)