हर महीने मल्टीबैगर रिटर्न देने वाला शेयर, रोजाना लग रहा अपर सर्किट, छह महीने में 11 गुना किया पैसा
Elitecon International Ltd Share एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Elitecon International Ltd share) के शेयर एक महीने के अंदर इस कंपनी के शेयर 178 फीसदी तक चढ़ गए हैं जबकि 6 महीने में यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है। बीएसई पर लिस्टेड इस शेयर में पिछले कई दिनों से रोजाना 5% का अपर सर्किट लग रहा है।

नई दिल्ली। शेयर बाजार ने लगातार गिरावट दिखाते हुए जुलाई के महीने में निवेशकों को निराश कर दिया है, लेकिन एक स्टॉक ने मार्केट की इसी मंदी के बीच 180 फीसदी तक रिटर्न डिलीवर कर दिया है। दरअसल, एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Elitecon International Ltd share) के शेयरों ने पिछले एक महीने में रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न दिया है।
एक महीने के अंदर इस कंपनी के शेयर 178 फीसदी तक चढ़ गए हैं, जबकि 6 महीने में यह शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है। कई कंपनी के शेयरों का ऐसा गजब रिटर्न देने में सालों लग जाते हैं, ऐसा रिटर्न एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों ने महज कुछ महीनों में दे दिया।
हर महीने मल्टीबैगर रिटर्न
एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों के पिछले 6 महीनों का प्रदर्शन देखा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा कि इस स्टॉक ने हर महीने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि में यह स्टॉक 1100 फीसदी चढ़ गया है यानी इसने निवेशकों की पूंजी को 11 गुना कर दिया है।
वहीं, इस साल अब तक एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के स्टॉक 1600 फीसदी तक भाग चुके हैं और 5 साल में 13000% तक रिटर्न डिलीवर कर दिया है। बीएसई पर लिस्टेड इस शेयर में पिछले कई दिनों से रोजाना 5% का अपर सर्किट लग रहा है। 29 जुलाई को भी इस कंपनी के शेयर 5 फीसदी की बढ़त के साथ 175.86 के भाव पर बंद हुए हैं।
क्या है कंपनी का कारोबार
28000 करोड़ के मार्केट कैप वाली कंपनी एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों का बिजनेस करती है। यह कंपनी 1987 में कॉरपोरेटेड हुई थी।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।