Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्यों गिरे नामी कपड़ा कंपनी गोकलदास एक्सपोर्ट के शेयर, कई टेक्सटाइल्स स्टॉक भी टूटे, सबके डर की एक ही वजह

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 01:43 PM (IST)

    Indian Textiles Stocks ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ के ऐलान से गोकलदास समेत अन्य टेक्सटाइल्स शेयर वेलस्पन लिविंग इंडो काउंट वर्धमान टेक्सटाइल्स पर्ल ग्लोबल और केपीआर मिल्स के शेयर 3% से 9% तक टूट गए। भारत की टेक्सटाइल्स कंपनी गोकुलदास एक्सपोर्ट्स की लगभग 70% आय अमेरिकी बाज़ार से आती है।

    Hero Image
    टेक्सटाइल्स कंपनीज के शेयर ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ ऐलान से प्रेशर में आ गए।

    नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के ऐलान से कुछ खास सेक्टर की कंपनीज को नुकसान होने की आशंका है, क्योंकि उन्हें अब अमेरिका में अपने सामान निर्यात करने के लिए ज्यादा इंपोर्ट ड्यूटी चुकानी होगी। इस वजह से 31 जुलाई सेक्टर स्पेसिफिक शेयरों में तगड़ी गिरावट देखने को मिली है, खासकर टेक्सटाइल्स कंपनी गोकुलदास एक्सपोर्ट्स के शेयरों में गिरावट आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भारत से अमेरिका में बड़ी संख्या में कपड़ों का निर्यात किया जाता है, इसलिए टेक्सटाइल्स कंपनीज के शेयर ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ ऐलान से प्रेशर में आ गए। मार्केट में वेलस्पन लिविंग, इंडो काउंट, वर्धमान टेक्सटाइल्स, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, पर्ल ग्लोबल और केपीआर मिल्स जैसी टेक्सटाइल्स कंपनियों के 3% से 9% तक टूट गए।

    गोकुलदास एक्सपोर्ट्स पर ज्यादा असर

    भारत की टेक्सटाइल्स कंपनी गोकुलदास एक्सपोर्ट्स की लगभग 70% आय अमेरिकी बाज़ार से आती है, जैसा कि इंडो काउंट इंडस्ट्रीज के मामले में भी है। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार, वेलस्पन लिविंग और पर्ल ग्लोबल के लिए यह आँकड़ा क्रमशः 65% और 50% है।

    कपड़ों के निर्यात के मामले में भारत की बांग्लादेश, वियतनाम और चीन जैसे देशों से कड़ी प्रतिस्पर्धा । अमेरिका ने जहां बांग्लादेश पर 35% टैरिफ लगाया गया है, वहीं वियतनाम ने अमेरिका के साथ एक समझौता किया है, जिसमें 20% टैरिफ देने पर सहमति बनी है। हालाँकि, मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि अमेरिकी अधिकारियों ने बांग्लादेशी आयात पर नियोजित 35% अतिरिक्त टैरिफ को कम करने की इच्छा जताई है।

    ये भी पढ़ें- इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के शेयर में 13% की तेजी, पहली तिमाही में मुनाफा 220 फीसदी बढ़ा, जानें कितना दे रही डिविडेंड

    ऐसे में 25% टैरिफ का यह आंकड़ा अन्य प्रमुख व्यापारिक साझेदारों की तुलना में भारतीय टेक्सटाइल्स कंपनियों को ज्यादा प्रभावित कर सकता है। हालांकि, टैरिफ ऐलान के बाद, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका अभी भी भारत के साथ ट्रेड डील पर बातचीत कर रहा है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)