इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के शेयर में 13% की तेजी, पहली तिमाही में मुनाफा 220 फीसदी बढ़ा, जानें कितना दे रही डिविडेंड
बीएसई पर ग्रीव्स कॉटन के शेयरों (Greaves Cotton share price) में 15.6% की तेजी आई जो ₹244.55 प्रति शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गया। पहली तिमाही के बेहतर नतीजों के बाद शेयर में लगभग 20% की वृद्धि हुई है। कंपनी का नेट प्रॉफिट 220% बढ़कर ₹33.09 करोड़ हो गया जबकि रेवेन्यू में 16.4% की बढ़ोतरी हुई।

नई दिल्ली। बीएसई पर ग्रीव्स कॉटन के शेयरों (Greaves Cotton share price) में 15.6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। यह ₹244.55 प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुँच गया। पहली तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद, दो कारोबारी सेशन में शेयर में लगभग 20 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
दोपहर 12:48 बजे, बीएसई पर ग्रीव्स कॉटन के शेयर की कीमत 13.15 फीसदी बढ़कर ₹239.2 प्रति शेयर पर कारोबार कर रही थी। कंपनी का मार्केट कैप 5,589.35 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का 52-सप्ताह का हाई लेवल ₹319.5 प्रति शेयर और 52-सप्ताह का लो लेवल ₹153.25 प्रति शेयर रहा।
ग्रीव्स कॉटन Q1 नतीजे कैसे रहे
पहली तिमाही में, ग्रीव्स कॉटन का नेट प्रॉफिट 220 फीसदी बढ़कर ₹33.09 करोड़ हो गया, जबकि एक साल पहले यह ₹10.32 करोड़ था। समीक्षाधीन तिमाही में रेवेन्यू ₹745.43 करोड़ रहा, जो एक साल पहले ₹639.7 करोड़ था। इस तरह इसमें 16.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।
2 रुपये के डिविडेंड की घोषणा
Greaves Cotton ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹2 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर (100 प्रतिशत) पर ₹2 प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। AGM की सूचना में उल्लिखित सभी कारोबारी मामलों को सदस्यों द्वारा जरूरी बहुमत के साथ विधिवत रूप से मंजूरी दी गई।
ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड के बारे में
ग्रीव्स कॉटन लिमिटेड (जीसीएल इंजन निर्माण, इंजन एप्लीकेशन और पावर टिलर, इंजन से संबंधित पार्ट्स, इलेक्ट्रिक वाहनों और बुनियादी ढांचे के उपकरणों आदि के बिजनेस में लगी हुई है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।