Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी देने जा रही बोनस शेयर, हॉलीवुड फिल्मों तक के लिए करती है VFX बनाने का काम

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 01:28 PM (IST)

    पुणे स्थित डिजिकोर स्टूडियो लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 11 के रेशियो में बोनस इश्यू का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले में एक बोनस शेयर मिलेगा। डिजिकोर स्टूडियो लिमिटेड साल 2000 में इनकॉरपोरेट हुई कंपनी है जो फिल्म निर्माण के लिए विजुअल इफेक्ट्स और डिजिटल शो मुहैया कराती है।

    Hero Image
    डिजिकोर स्टूडियो लिमिटेड ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है।

    नई दिल्ली। शेयर बाजार में लिस्टेड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी एक कंपनी ने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर (Bonus Share) देने का ऐलान किया है। खास बात कि पुणे स्थित डिजिकोर स्टूडियो लिमिटेड (Digikore Studios Ltd) नेटफ्लिक्स, मार्वल स्टूडियो के लिए VFX बनाती है। एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1:1 के रेशियो में बोनस इश्यू का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले में एक बोनस शेयर मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने बताया कि बोनस शेयर, बोर्ड की मंजूरी की तारीख से दो महीने के भीतर जमा किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, यह कंपनी की आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। कंपनी ने कहा कि बोनस इश्यू के लिए वह जल्द ही रिकॉर्ड डेटा का ऐलान करेगी।

    क्या है कंपनी का कारोबार

    डिजिकोर स्टूडियो लिमिटेड, साल 2000 में इनकॉरपोरेट हुई कंपनी है, जो फिल्म निर्माण के लिए विजुअल इफेक्ट्स और डिजिटल शो मुहैया कराती है। डिजीकोर स्टूडियो अपने इनोवेटिव B2B और B2C AI SaaS प्लेटफ़ॉर्म का भी विस्तार कर रहा है।

    ये भी पढ़ें- क्या गिरने वाला है सोने का भाव, ₹107000 की कीमत पर सोना खरीदने से क्यों हिचक रहा RBI? एक्सपर्ट ने बताई वजह

    डिजीकोर स्टूडियो अत्याधुनिक तकनीक के चलते दुनिया भर के प्रमुख स्टूडियो के लिए एक पसंदीदा विकल्प के रूप में उभरा है। इस कंपनी ने थॉर: लव एंड थंडर, ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर, डेडपूल, स्टार ट्रेक, जुमांजी, स्ट्रेंजर थिंग्स, गेम ऑफ थ्रोन्स और टाइटैनिक 3D जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों और शो के लिए काम किया है। फिल्मों के अलावा, डिजिकोर के क्लाइंट्स में डिज्नी, मार्वल, नेटफ्लिक्स, सीबीएस, एचबीओ, अमेज़ॅन और वार्नर ब्रदर्स भी शामिल हैं।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)