कोलगेट कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट, एक दिन में 100 रुपये टूटा भाव, जानिए कहां तक गिर सकती है कीमत
Colgate Palmolive Share एफएमसीजी कंपनी कोलगेट पामोलिव ने पहली तिमाही में निराश करने वाले नतीजे पेश किए हैं जिसके बाद कई ब्रोकरेज हाउस ने शेयरों पर टारगेट प्राइस कम कर दिए हैं। कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर करीब 12 फीसदी की गिरावट आई है और यह घटकर 321 करोड़ रुपये रह गया है।

नई दिल्ली। कोलगेट पामोलिव (इंडिया) के शेयर 23 जुलाई को 4.50 फीसदी तक गिर गए। शेयरों में यह भारी गिरावट (Colgate Palmolive Result) Q1 के नतीजों के बाद आई है। दरअसल, कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर करीब 12 फीसदी की गिरावट आई है और यह घटकर 321 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, कंपनी के प्रोडक्ट्स की बिक्री भी FY25 के Q1 में 1,486 करोड़ रुपये से 4.4 प्रतिशत घटकर 1,421 करोड़ रुपये रह गई। ऑपरेशन से रेवेन्यू भी 4.3 प्रतिशत घटकर 1,433 करोड़ रुपये रह गया, जबकि कुल आय पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 1,496.71 करोड़ रुपये से घटकर 1,433 करोड़ रुपये हो गई।
कंपनी के शेयर 22 जुलाई को 2380 रुपये के आसपास बंद हुए थे और 23 जुलाई को गिरकर 2282 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। ऐसे में हर शेयर पर निवेशकों को करीब 100 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है।
कोलगेट के शेयरों पर ब्रोकरेज की राय
-कोलगेट पामोलिव के तिमाही नतीजों के बाद, ब्रोकरेज हाउसेज ने शेयर पर मिली-जुली राय दी है। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने शेयर की रेटिंग घटाकर 'REDUCE' कर दी और टारगेट प्राइस ₹2,350 प्रति शेयर कर दिया।
-एचएसबीसी ने कोलगेट पामोलिव के शेयरों पर 'HOLD' रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस को घटाकर ₹2,600 प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही का प्रदर्शन उम्मीद से भी कमज़ोर रहा है। ब्रोकरेज को वित्त वर्ष 2026 की दूसरी छमाही में धीरे-धीरे सुधार की उम्मीद है, लेकिन संरचनात्मक विकास की संभावना सीमित बनी हुई है।
ये भी पढ़ें- हर शेयर पर 5500 रु कमाने का मौका ! ये कंपनी बना देगी मालामाल, शानदार रहे Q1 Results
-गोल्डमैन सैक्स ने 2,300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इस शेयर को 'बेचने' की सलाह दी है। वहीं, सिटी ने भी मंदी का रुख अपनाते हुए कोलगेट पामोलिव के शेयरों पर 'SELL' की रेटिंग बरकरार रखी और टारगेट प्राइस 2,300 रुपये से घटाकर 2,175 रुपये कर दिया।
क्या रहा कमजोरी का कारण
उधर, कंपनी ने कहा कि पहली तिमाही के नतीजे उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे, जिसमें बिक्री में साल-दर-साल 3-4 प्रतिशत की गिरावट और EBITDA में 11 प्रतिशत की गिरावट आई। इस कमजोरी का कारण कम माँग और हायर बेस था। हालाँकि नए उत्पादों के लॉन्च से प्रीमियम को बढ़ावा मिल रहा है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।