Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉली खन्ना का नाम सुनते ही चढ़े कैफे कॉफी डे के शेयर, मशहूर निवेशक की बड़ी हिस्सेदारी, खरीदने के लिए मची होड़

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 07:26 PM (IST)

    Coffee Day Enterprises Share अप्रैल-जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार मशहूर निवेशक डॉली खन्ना के पास कॉफी डे के 32.78 लाख शेयर हैं जो लोकप्रिय कैफे चै कॉफी डे की मूल कंपनी में 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस खबर से शेयर 10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

    Hero Image
    कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा।

    नई दिल्ली। कैफे कॉफी डे, देश में एक मशहूर कैफे ब्रांड है, लेकिन साल 2019 में इसके फाउंडर की खुदकुशी के बाद कंपनी की आर्थिक हालत तेजी से बिगड़ी और शेयर प्राइस धड़ाम हो गए। हालांकि, अब कंपनी के शेयरों में निचले स्तरों से खरीदारी देखने को मिल रही है। कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में 15 जुलाई को 10 प्रतिशत की तेजी आई और अपर सर्किट लग गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कैफे कॉफी डे के शेयरों में आई इस तेजी की वजह मशहूर निवेशक डॉली खन्ना के नाम को लेकर है। लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आंकड़ों से पता चला कि अनुभवी निवेशक डॉली खन्ना ने फर्म में कुछ हिस्सेदारी खरीद ली है।

    डॉली खन्ना के पास कितनी हिस्सेदारी

    अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को दर्शाने वाले बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, डॉली खन्ना के पास कॉफी डे के 32.78 लाख शेयर हैं, जो लोकप्रिय कैफे चै कॉफी डे की मूल कंपनी में 1.55 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

    प्राइस और वॉल्यूम दोनों में बढ़ोतरी

    इसके बाद कॉफ़ी डे एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी देखी गई और स्टॉक 37.25 रुपये प्रति शेयर के अपर सर्किट पर बंद हुए। अच्छी बात है कि शेयर की कीमतों में 15 जुलाई को आई तेज़ बढ़त में ट्रेडिंग वॉल्यूम बेहतर रहा। कंपनी में लगभग 30 लाख शेयरों के सौदे हुए और यह आंकड़ा 10-दिवसीय औसत वॉल्यूम से तीन गुना ज़्यादा है।

    ये भी पढ़ें- इस स्मॉल कैप Pharma कंपनी की कैंसर दवा को China में मिला पेटेंट, बाजार बंद होने के बाद आई खबर; 300 रुपए से कम का है शेयर

    खास बात है कि पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत से ज़्यादा और पिछले छह महीनों में 36 प्रतिशत से ज़्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 2025 में अब तक यह शेयर लगभग 57 प्रतिशत तक चढ़ चुका है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner