Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस स्मॉल कैप Pharma कंपनी की कैंसर दवा को China में मिला पेटेंट, बाजार बंद होने के बाद आई खबर; 300 रुपए से कम का है शेयर

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 06:43 PM (IST)

    गोदावरी बायो रिफाइनरीज (Godavari Biorefineries share price) को चीन में कैंसर के उपचार में उपयोग के लिए एक पेटेंट मिला है। यह पेटेंट 5-हाइड्रॉक्सी-1 4-नेफ्थैलेनडायोन के लिए है। यह खोज कंपनी के बौद्धिक संपदा पोर्टफोलियो को मजबूत करती है। कंपनी का शेयर प्राइस आज 290 रुपये पर बंद हुआ जिसका मार्केट कैप 1484.10 करोड़ रुपये रहा।

    Hero Image
    स्मॉल कैप फार्मा कंपनी ने शेयर बाजार बंद होने के बाद अहम अपडेट दिया है।

    नई दिल्ली। स्मॉल कैप फार्मा कंपनी ने शेयर बाजार बंद होने के बाद अहम अपडेट दिया है। दरअसल हम गोदावरी बायोरिफाइनरीज की बात कर रहे हैं जिसे चीन (cancer drug patent China) के राष्ट्रीय बौद्धिक संपदा प्रशासन (CNIPA) ने कैंसर के उपचार (Indian pharma company patent) में उपयोग के लिए 5-हाइड्रॉक्सी-1, 4-नेफ्थैलेनडायोन" के लिए पेटेंट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गोदावरी बायोरिफाइनरीज (Godavari biorefineries share price) का शेयर प्राइस 300 रुपये से कम है। इसका शेयर आज 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 290 रुपये पर बंद हुआ। इसका मार्केट कैप 1,484.10 करोड़ रुपये रहा।

    यह पेटेंट यौगिकों के एक नए वर्ग को कवर करता है जो इन विट्रो अध्ययनों में कैंसर और कैंसर स्टेम कोशिकाओं पर प्रबल निरोधात्मक प्रभाव दिखाते हैं। ये स्तन और प्रोस्टेट कैंसर सहित कई प्रकार की कैंसर कोशिकाओं के विरुद्ध असरदार होते हैं।

    चीन में इस पेटेंट का मिलना गोदावरी बायोरिफाइनरीज़ के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिससे इसके बौद्धिक संपदा पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी और कैंसर उपचार अनुसंधान एवं विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

    पेटेंट प्राप्त यौगिकों ने प्रीक्लिनिकल अध्ययनों में आशाजनक परिणाम दिखाए हैं, जो भविष्य में चिकित्सीय अनुप्रयोगों की संभावनाओं का संकेत देते हैं।

    गोदावरी बायोरिफाइनरीज का शेयर प्राइस इतिहास

    गोदावरी बायोरिफाइनरीज के शेयर ने 5 दिन में करीब 4.43% फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं महीने में यह 5.72 फीसदी उछला है। एक साल में इसमें 15.50% की गिरावट देखने को मिली है। यह वही हाल 5 साल की अवधि में रहा। इस दौरान इसमें 17.61% की गिरावट देखने को मिली।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)