Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिरेगा कोयला निकालने वाली इस महारत्न कंपनी के शेयरों का भाव, हर स्टॉक पर हो सकता है ₹100 का नुकसान, जानिए क्यों

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 07:17 PM (IST)

    Coal India Limited Share जबरदस्त डिविडेंड देने के लिए मशहूर कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म सेल रेटिंग दी है। च्वाइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि कोल इंडिया के शेयर मौजूदा स्तरों से 25 फीसदी तक गिर सकते हैं। इस ब्रोकरेज फर्म ने CIL के शेयरों पर 290 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

    Hero Image
    च्वाइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने कोल इंडिया के शेयरों पर सेल रेटिंग दी है।

    नई दिल्ली। देश की महारत्न कंपनी, कोल इंडिया (Coal India Share) के शेयरों को एक ब्रोकरेज हाउस ने बेचने की सलाह दी है। हैरान करने वाली बात है कि जबरदस्त डिविडेंड देने के लिए मशहूर इस सरकारी कंपनी के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म ने काफी नेगेटिव टारगेट प्राइस दिया है। च्वाइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि कोल इंडिया के शेयर मौजूदा स्तरों से 25 फीसदी तक गिर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रोकरेज ने क्यों दी शेयर बेचने की सलाह

    च्वाइस इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने अपनी ब्रोकरेज रिपोर्ट में 5 अहम बिंदुओं पर राय देते हुए कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों को डाउनग्रेड किया है। इनमें डिस्काउंटेड प्राइसिंग और प्रतिकूल सेल्स डेटा, बड़ा कैपेक्स, नकदी से जुड़ी बाध्यता और गिरता GCV (ग्रॉस केलोरिफिक वैल्यू) आदि फैक्टर शामिल हैं, जहां ब्रोकरेज को कुछ परेशानियां देखने को मिल रही है।

    कोल इंडिया लिमिटेड पर डिविडेंड यील्ड लगभग 7% है, जो काफी उच्च है, लेकिन अन्य मूल्य कारकों की अनुपस्थिति में यह अनाकर्षक है और लगभग 13% इक्विटी को कवर नहीं करता है। इस वजह से ब्रोकरेज ने CIL के शेयरों पर SELL रेटिंग दी है।

    ये भी पढ़ें- Income Tax Bill में बड़े बदलाव: अब ITR लेट फाइल करने पर भी मिलेगा TDS रिफंड, जानें और क्या-क्या मिलेगी राहत?

    रिटर्न के लिहाज से भी कोल इंडिया के शेयरों ने निराश किया है, क्योंकि पिछले एक साल में शेयरों ने 20 फीसदी से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि, 5 सालों में कोल इंडिया लिमिटेड के शेयरों ने करीब 200 प्रतिशत रिटर्न डिलीवर किया है।

    शेयर का 52 वीक हाई और लो

    कोल इंडिया लिमिटेड के शेयर 21 जुलाई को गिरावट के साथ 386.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। इस शेयर का 52 वीक हाई 543.55 रुपये है (अगस्त 2024) और एक साल का निचला स्तर 349.25 रुपये है, जो स्टॉक ने इस साल फरवरी में छुआ था। बता दें कि कोल इंडिया लिमिटेड पब्लिक सेक्टर की महारत्न कंपनी है जिसका मार्केट कैप 2,38,436 करोड़ रुपये है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)