BPCL Dividend: पेट्रोल पंप वाली कंपनी देने जा रही डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट फिक्स, जानिए कब मिलेगी ये रकम
BPCL Dividend Record Date भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 29 अप्रैल को तिमाही नतीजे जारी करते हुए अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया था। हालांकि उस समय कंपनी ने सिर्फ डिविडेंड की राशि की घोषण की थी लेकिन पात्रता के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया था।

नई दिल्ली। देश की बड़ी ऑयल मार्केटिंग कंपनी, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL Dividend) ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने 17 जुलाई को एक्सचेंज को दी फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी। दरअसल, कंपनी ने 29 अप्रैल को तिमाही नतीजे जारी करते हुए अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया था। हालांकि, उस समय कंपनी ने सिर्फ डिविडेंड की राशि फिक्स की थी, लेकिन रिकॉर्ड डेट (BPCL Dividend Record Date) का ऐलान नहीं किया था।
अब बीपीसीएल ने प्रति इक्विटी शेयर पर 5 रुपये के डिविडेंड के लिए 31 जुलाई को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया है। कंपनी की एजीएम में डिविडेंड को मंजूरी मिलने के बाद शेयरधारकों को लाभांश की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
कब तक खाते में आएगा डिविडेंड का पैसा
भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने डिविडेंड की रकम और रिकॉर्ड का ऐलान कर चुकी है। अब शेयरधारकों को इंतजार है कि यह पैसा उनके खाते में कब तक आएगा। चूंकि, यह डिविडेंड, कंपनी की होने वाली आगामी एजीएम के अधीन है जिसकी तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें- Mutual Fund के मुनाफे पर कितना देना होता है टैक्स, क्या-क्या होते हैं चार्जिस?
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि एनुअल जनरल मीटिंग की तारीख का ऐलान अलग से किया जाएगा और अगस्त में होने वाली इस बैठक में डिविडेंड प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के अंदर शेयरधारकों को लाभांश की राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।
22 साल में 39वां डिविडेंड
बता दें कि बीपीसीएल ने 31 जनवरी 2003 से अब तक अपने शेयरधारकों को 39 डिविडेंड दे चुका है। पिछले 12 महीनों में, ओएमसी ने ₹15.50 प्रति शेयर का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। बीपीसीएल के शेयर 17 जुलाई को हल्की गिरावट के साथ 346.75 रुपये पर बंद हुए। इस साल मार्च से इस स्टॉक में तेजी जारी है. मार्च 2025 में बीपीसीएल के शेयरों का प्राइस 239 रुपये था।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।