Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crypto Exchange Binance की फ्रैंकलिन टेम्पलटन के साथ बड़ी साझेदारी, डिजिटल एसेट्स और ब्लॉकचेन में आएंगे नए प्रोडक्ट्स

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 06:09 PM (IST)

    Crypto Exchange Binance ने फाइनेंशियल वर्ल्ड में बड़ा कदम उठाते हुए फ्रैंकलिन टेम्पलटन के साथ बड़ी साझेदारी का ऐलान किया है। Binance दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है और Franklin Templeton के पास 1.6 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति का मैनेजमेंट है। दोनों मिलकर डिजिटल एसेट्स से जुड़े इनिशिएटिव्स और प्रोडक्ट्स तैयार करेंगे। इस साझेदारी का मकसद निवेशकों को ज्यादा पारदर्शिता बेहतर एफिशिएंसी और आसान एक्सेस देना है।

    Hero Image
    Crypto एक्सचेंज बिनेंस की फ्रैंकलिन टेम्पलटन के साथ बड़ी साझेदारी।

    नई दिल्ली| क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिनेंस ने फाइनेंशियल वर्ल्ड में बड़ा कदम उठाते हुए फ्रैंकलिन टेम्पलटन के साथ बड़ी साझेदारी का ऐलान किया है। Binance दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है और Franklin Templeton के पास 1.6 ट्रिलियन डॉलर की संपत्ति का मैनेजमेंट है। दोनों मिलकर डिजिटल एसेट्स से जुड़े इनिशिएटिव्स और प्रोडक्ट्स तैयार करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस साझेदारी का मकसद निवेशकों को ज्यादा पारदर्शिता, बेहतर एफिशिएंसी और आसान एक्सेस देना है। फ्रैंकलिन टेम्पलटन अपने सिक्योरिटी टोकनाइजेशन एक्सपीरियंस को लाएगा और Binance अपनी ट्रेडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्लोबल रीच उपलब्ध कराएगा।

    'बिनेंस के साथ मिलकर करेंगे काम'

    फ्रैंकलिन टेम्पलटन की इनोवेशन हेड सैंडी कॉल ने कहा कि,

    "ब्लॉकचेन किसी सिस्टम के लिए खतरा नहीं, बल्कि उसे नए ढंग से सोचने का मौका है। Binance के साथ मिलकर हम और ज्यादा निवेशकों तक इंस्टिट्यूशनल लेवल सॉल्यूशंस पहुंचा पाएंगे।"

    फ्रैंकलिन टेंप्लटन के डिजिटल एसेट्स हेड रोजर बेस्टन का कहना है कि,

    "निवेशक डिजिटल एसेट्स को समझना चाहते हैं, लेकिन उन्हें भरोसेमंद और आसान प्रोडक्ट्स चाहिए। यही हम बिनेंस के साथ मिलकर देंगे।"

    यह भी पढ़ें- ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कैसे बदल रही जिंदगी? सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज पर शेयर करिए कहानी; मिलेगा ₹7 लाख का रिवॉर्ड!

    क्रिप्टो और कैपिटल मार्केट की दूरी कम करना मकसद

    बिनेंस की वीआईपी और इंस्टिट्यूशनल हेड कैथरीन चेन का कहना है कि, 

    "हमारा मकसद क्रिप्टो और पारंपरिक कैपिटल मार्केट्स के बीच की दूरी को कम करना है। यह साझेदारी निवेशकों के लिए नए अवसर खोलेगी।"

    इस साल के अंत तक दोनों कंपनियां नए प्रोडक्ट्स और आगे की जानकारी साझा करेंगी। निवेशकों की नजर अब इस साझेदारी से आने वाले बदलावों पर टिकी है।

    बिनेंस ने लॉन्च किया है ग्लोबल कैंपेन

    बता दें कि बिनेंस (Binance) ने हाल ही में एक नया ग्लोबल कैंपेन लॉन्च किया। जिसे नाम दिया- ह्यमन्स ऑफ बिनेंस (Humans of Binance)। इसका मकसद है- असली कहानियों के जरिए दिखाना कि कैसे डिजिटल एसेट्स और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी आम लोगों की जिंदगी बदल रही है। इसके तहत बिनेंस हर हफ्ते नई कहानी पेश करेगा।

    ये वीडियो बताएंगे कि किस तरह अलग-अलग लोग चुनौतियों का सामना करते हुए क्रिप्टो से नया रास्ता बना रहे हैं। साथ ही बिनेंस ने अपने यूजर्स को भी मौका दिया है कि वे #HumansOfBinance हैशटैग के जरिए अपनी कहानियां शेयर करें। सबसे प्रेरणादायक कहानियों को शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म में बदलकर 8000 डॉलर (करीब 7 लाख रुपए) के यूएसडीसी (USDC) रिवॉर्ड दिए जाएंगे।

    (डिस्क्लेमर: यहां क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)