सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BHEL Dividend: दिग्गज PSU कंपनी ने सरकार की भर दी झोली, इतने करोड़ रुपये का दिया भारी-भरकम डिविडेंड

    Updated: Mon, 15 Dec 2025 06:19 PM (IST)

    सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल (BHEL) ने भारत सरकार को 2024-25 के लिए 109.98 करोड़ रुपये का अंतिम डिविडेंड दिया है। कंपन ...और पढ़ें

    Hero Image

    BHEL ने भारत सरकार को 2024-25 के लिए 109.98 करोड़ रुपये का अंतिम डिविडेंड दिया है।

    नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल (BHEL) ने सोमवार को कहा कि उसने भारत सरकार को 2024-25 के लिए 109.98 करोड़ रुपये का अंतिम डिविडेंड दिया है। कंपनी के एक बयान के मुताबिक, बीएचईएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के. सदाशिव मूर्ति ने 63.17 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाली सरकार के लिए अंतिम डिविडेंड का चेक भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच. डी. कुमारस्वामी को सौंपा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर भारी उद्योग सचिव कामरान रिजवी, बीएचईएल के निदेशक मंडल के निदेशक और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। कंपनी के शेयरधारकों को वर्ष 2024-25 के लिए कुल 174.10 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया गया।

    यह भी पढ़ें: 150 वाला शेयर पहुंचा 11000 रुपये के पार, दिया 7321% का छप्परफाड़ रिटर्न; सेमीकंडक्टर से जुड़ी है कंपनी

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें