70% घट गया Bata India का मुनाफा, इन वजहों से नहीं बिके जूते-चप्पल, शेयर पहुंचे एक साल के निचले स्तर पर
Bata India Share Q1 में बाटा इंडिया का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 70 प्रतिशत घटकर 52 करोड़ रुपये रह गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 174 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल किया था। 2025 में अब तक स्टॉक में 15 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है।

नई दिल्ली। देश की दिग्गज फुटवियर कंपनी बाटा इंडिया के शेयरों में 12 अगस्त को गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। दरअसल, कंपनी ने FY26 की अपनी पहली तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें कमजोर प्रदर्शन के कारण शेयरों में गिरावट आ गई। Q1 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट साल-दर-साल 70 प्रतिशत घटकर 52 करोड़ रुपये रह गया। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में, कंपनी ने 174 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हासिल किया था। 2025 में अब तक स्टॉक में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है।
इसकी वजह कंपनी के बढ़े हुए खर्च, सुस्त कंज्यूमर डिमांड और हायर बेसलाइन इफेक्ट है। बाटा इंडिया के शेयर सुबह 1172 रुपये के स्तर पर खुले और 1177.50 रुपये का हाई लगाया। फिलहाल, बाटा के शेयर डेढ़ फीसदी की ज्यादा की कमजोरी के साथ 1164 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू भी घटा
बाटा इंडिया का ऑपरेशन से रेवेन्यू वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में 941.85 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि के 944.63 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है। इस तिमाही के दौरान कुल खर्च बढ़कर 884 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 878 करोड़ रुपये था।
क्यों कमजोर रहे कंपनी के नतीजे
बाटा इंडिया के एमडी और सीईओ गुंजन शाह ने कहा, "इस तिमाही में मौसम के उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण बिजनेस में कई चुनौतियाँ आईं। इन सबके बीच और डिमांड से जुड़े रुझानों को देखते हुए, हमने वॉल्यूम-आधारित वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सभी श्रेणियों में अपनी किफायती पहलों को आगे बढ़ाया।"
कंपनी ने फ्यूचर आउटलुक को लेकर कहा कि हम इस वर्ष के शेष समय में खपत में सुधार को लेकर पॉजिटिव नजरिया रखते हैं, बाजार में हमारी मजबूत स्थिति और व्यापक नेटवर्क के साथ हम बिजनेस को गति देंगे।"
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।