Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Asian Stock Markets में तेजी, मगर Tariff पर ट्रम्प की धमकी से चिंता बरकरार !

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 07:17 AM (IST)

    एशियाई शेयर बाजारों (Asian Stock Markets) में सोमवार को तेजी देखी गई हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang-Seng) और साउथ कोरिया का कॉस्पी (Kospi) बढ़त के साथ खुले। चीन का SSE Composite Index भी मजबूती दिखा रहा है। हालांकि जापान का निक्केई (Nikkei) लाल निशान में रहा। उधर वॉल स्ट्रीट फ्यूचर (Wall Street Futures) में गिरावट है।

    Hero Image
    सोमवार के कारोबार में एशियाई शेयर बाजारों में तेजी

     नई दिल्ली। सोमवार के कारोबार में एशियाई शेयर बाजारों (Asian Stock Market) में तेजी दिख रही है। भारतीय समय के अनुसार 7 बजे हॉन्ग-कॉन्ग का हैंग-सेंग (Hang Seng Index) 37.18 अंक या 0.15 फीसदी की मजबूती के साथ 24,176.75 पर है, जबकि साउथ कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 19.96 अंक या 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 3,195.73 पर है। इसके अलावा चीन का SSE Composite Index 12.91 अंक या 0.37 फीसदी की मजबूती के साथ 3,523.09 पर है। हालांकि जापान का निक्केई (Nikkei) इस समय लाल निशान में है। Nikkei 234.92 अंक या 0.59 फीसदी गिरकर 39,334.76 पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - Emirates एयरलाइन में नौकरी का मौका, 2 लाख रु से ज्यादा सैलरी; भारतीय भी कर सकते हैं APPLY

    US Stock Market में गिरावट

    उधर वॉल स्ट्रीट फ्यूचर में गिरावट आई है, जिसके कारण सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में तेजी सीमित है। एसएंडपी 500 फ्यूचर्स (S&P 500 Futures) और नैस्डैक फ्यूचर्स (Nasdaq Futures) दोनों में 0.4% की गिरावट आई। यूएस टैरिफ वॉर (US Tariff War) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की धमकियों ने निवेशकों को चिंतित कर दिया है।

    EU और मैक्सिको पर टैरिफ का ऐलान

    दरअसल ट्रम्प ने शनिवार को कहा कि वह 1 अगस्त से यूरोपीय यूनियन और मैक्सिको से होने वाले अधिकतर आयातों पर 30% टैरिफ लगाएंगे, जबकि दोनों देशों के बीच इस मुद्दे पर लंबी बातचीत चल रही है।

    वहीं यूरोपीय यूनियन ने कहा है कि वह अमेरिकी टैरिफ पर पलटवार के उपायों को अगस्त की शुरुआत तक स्थगित रखेगा और बातचीत के जरिए समाधान के लिए दबाव बनाए रखेगा। हालाँकि जर्मनी के वित्त मंत्री ने कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया है।

    "शेयर बाजार से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner