इस दिग्गज ऑटो कंपनी ने चीन के CALB Group से किया करार, साथ मिलकर भारत में बनाएंगे बैटरी
कॉमर्शियल व्हीकल निर्माता अशोक लेलैंड (Share Price) अगले 10 वर्षों में बैटरी उत्पादन के लिए 5000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। यह निवेश एनर्जी स्टोरेज सिस्टम और ऑटोमोटिव सहित गैर-ऑटोमोटिव क्षेत्रों में आधुनिक बैटरी के विकास के लिए किया जाएगा। कंपनी ने चीन की सीएएलबी ग्रुप (CALB Group partnership) के साथ साझेदारी की है।

नई दिल्ली। कॉमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Share Price) ने बैटरी बनाने पर बड़ा फैसला लिया है। कंपनी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम सहित ऑटोमोटिव और गैर-ऑटोमोटिव के लिए आधुनिक बैटरियों के विकास लिए अगले 10 साल में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह पहल न केवल कंपनी और उसकी सहायक कंपनी स्विच के अपने इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो के लिए उपलब्ध होगी, बल्कि पूरे ऑटोमोटिव क्षेत्र के साथ-साथ ऊर्जा भंडारण क्षेत्र में गैर-कैप्टिव मांग को भी पूरा करेगी।
कंपनी ने कहा कि इस कारोबार में अगले 7-10 वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा।
कंपनी ने कहा कि उसने चीन की अग्रणी बैटरी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक CALB ग्रुप के साथ अन्य साझेदारी की है।
अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा, "अशोक लेलैंड सरकार के दृष्टिकोण के साथ पूर्ण संरेखण में भारत में सतत गतिशीलता के भविष्य को आकार देने के लिए गहराई से प्रतिबद्ध है। सीएएलबी के साथ हमारी रणनीतिक साझेदारी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाने और जीवाश्म ईंधन पर हमारी निर्भरता को कम करने के लिए भारत में एक स्थानीयकृत बैटरी सप्लाई की सीरीज बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"
अशोक लेलैंड की एमडी और सीईओ शेनु अग्रवाल ने कहा कि शुरुआती चरण में, नया बैटरी कारोबार ऑटोमोटिव क्षेत्र पर केंद्रित होगा और फिर ऊर्जा भंडारण प्रणालियों सहित गैर-ऑटोमोटिव क्षेत्रों में भी आगे बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें: एक हफ्ते में 70% चढ़ा यह शेयर, पैसा लगाकर क्रिकेटर रोहित शर्मा हुए मालामाल, ₹155 है इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमत
उन्होंने कहा कि एक वैश्विक उत्कृष्टता केंद्र बनाया जाएगा जो रिसर्च और डेपलपमेंट के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा। बैटरी सामग्री, रिसाइकिल, बैटरी प्रबंधन प्रणालियों और मॉर्डन विनिर्माण प्रक्रियाओं में नवाचार को बढ़ावा देगा।
बीएसई पर अशोक लेलैंड के शेयर 0.20 प्रतिशत बढ़कर 127.15 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।