अनिल अंबानी के लिए डबल खुशखबरी ! Rinfra को मिला नया ऑर्डर, तो Rpower ने विदेश में किया कमाल, दोनों में लगा अपर सर्किट
अनिल अंबानी (Anil Ambani) की दो कंपनियों के लिए अच्छी खबरें आई हैं। इनमें रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा शामिल हैं। इनमें रिलायंस इंफ्रा को एक नया ऑर्डर मिला है जबकि रिलायंस पावर ने एक नया जॉइंट वेंचर बनाया है। इससे इन दोनों कंपनियों के शेयरों (Market News) में तेजी आई है।

नई दिल्ली। अनिल अंबानी (Anil Ambani) के लिए दो अच्छी खबरें आई हैं। दरअसल उनकी रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर को पब्लिक सेक्टर की एनएचपीसी (NHPC) से एक नया ऑर्डर मिला है। ये ऑर्डर 390 मेगावाट सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट और 780 मेगावाट-घंटे (MWh) की बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम के लिए है।
वहीं दूसरी तरफ रिलायंस पावर ने भूटान की सरकारी कंपनी ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक नया जॉइंट वेंचर बनाने का ऐलान किया है। जीडीएल-रिलायंस सोलर प्राइवेट लिमिटेड (जीआरएसपीएल) नामक इस यूनिट का आधिकारिक गठन 24 जुलाई 2025 को हुआ था।
रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा के लिए आई पॉजिटिव खबरों से दोनों ही कंपनियों के शेयर (RPower RInfra shares) करीब 5 फीसदी बढ़े हुए हैं।
दोनों शेयरों में लगा अपर सर्किट
रिलायंस पावर और रिलायंस इंफ्रा दोनों के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है। दोनों के शेयरों में 5 फीसदी तेजी है।
रिलायंस इंफ्रा का शेयर BSE पर 262.40 रु के पिछले क्लोजिंग लेवल के मुकाबले 13.10 रु या 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 275.50 रु पर है, जबकि रिलायंस पावर का शेयर 2.16 रु या 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 45.44 रु पर है। ये कल 43.28 रु पर बंद हुआ था।
ये भी पढ़ें - 225 साल पहले किसने बनाया था White House, जहां लिए जाते हैं दुनिया को हिलाने वाले फैसले, कंस्ट्रक्शन में इतने करोड़ हुए खर्च
रिलायंस इंफ्रा को मिलेगा फायदा
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि एक बार चालू हो जाने पर यह रिलायंस ग्रुप के सेगमेंट में 700 मेगावाट सोलर डीसी कैपेसिटी और 780 मेगावाट-घंटा बीईएसएस कैपेसिटी जोड़ेगी। इससे नए एनर्जी सॉल्यूशंस में इसकी लीडरशिप और मजबूत होगी।
रिलायंस पावर की यूनिट ने किया समझौता
रिलायंस पावर की यूनिट रिलायंस एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (आरईपीएल) और ग्रीन डिजिटल के बीच भूटान में समझौता हुआ है, जिसमें इन दोनों की 50:50 साझेदारी होगी। इस वेंचर की शुरुआत के तहत आरईपीएल ने 2,25,000 शेयर लेकर 50% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। इससे रिलायंस पावर को नई कंपनी में इनडायरेक्टली 25% हिस्सेदारी मिल गई है।
बता दें कि जीआरएसपीएल रिन्यूएबल एनर्जी इनिशिएटिव पर फोकस करने के लिए तैयार है, हालाँकि इसने अभी तक ऑपरेशन शुरू नहीं किया है।
SOURCE : BSE
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर दी गयी जानकारी निवेश की राय नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।