Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले लोन चुकाया, अब 9000 करोड़ का फंड जुटाने की तैयारी, क्या है अनिल अंबानी की इस 'कर्ज मुक्त' कंपनी का प्लान

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 01:19 PM (IST)

    Reliance Infra QIP अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस इन्फ्रा ने बताया कि वह 9000 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी। इसमे से 6000 करोड़ रुपये QIP/FPO के जरिए तो 3000 करोड़ प्राइवेट प्लेसमेंट के बेसिस पर नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर के माध्यम से जुटाएगी। इस खबर के बाद रिलायंस इन्फ्रा के शेयर हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

    Hero Image
    रिलायंस इन्फ्रा ने 9000 करोड़ का फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है।

    नई दिल्ली। अनिल अंबानी अपनी एक कंपनी के जरिए फिर से बड़ा फंड (Reliance Infra Fund Raising Plan) जुटाने की तैयारी कर रहे हैं। दरअसल, अनिल धीरू भाई अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Reliance Infra QIP) ने QIP के जरिए 9000 करोड़ का फंड जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। 16 जुलाई को एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने बताया कि वह 9000 करोड़ में से 6000 करोड़ रुपये QIP/FPO के जरिए जुटाएगी और 3000 करोड़ प्राइवेट प्लेसमेंट के बेसिस पर नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर के माध्यम से जुटाएगी।

    कंपनी ने क्या कहा

    रिलायंस पावर ने 16 जुलाई को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, "कंपनी की बोर्ड बैठक में क्यूआईपी के जरिए 6,000 करोड़ रुपये तक की धनराशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, 3000 करोड़ रुपये कंपनी डिबेंचर के जरिए जुटाएगी।"

    बता दें कि बैंकों और अन्य फाइनेंशियल कंपनियों से रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर अपना स्टैंडअलोन नेट डेट जीरो पर ले आई है। अब कंपनी पर कोई बकाया नहीं रह गया है। रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 3300 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है।

    ये भी पढ़ें- 2293 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने उछले कल्पतरु के शेयर, 75 देशों में इस हिंदुस्तानी कंपनी कारोबार

    इस खबर के बाद रिलायंस इन्फ्रा के शेयर हल्की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। 9 जुलाई से कंपनी के शेयरों में तेजी देखी जा रही है और इनका भाव 378 रुपये से बढ़कर 400 रुपये के पार पहुंच चुका है। खास बात है कि इस साल जून में रिलायंस इन्फ्रा के शेयरों ने 30 फीसदी और जुलाई में 24 फीसदी का रिटर्न दिया है।

    लगातार आ रही अच्छी खबरें

    वहीं, पिछले कुछ दिनों से कंपनी को लेकर लगातार नए और पॉजिटिव डेवलपमेंट सामने आ रहे हैं, जिसका असर शेयर प्राइस पर देखने को मिल रहा है। हाल ही में कंपनी ने यस बैंक के साथ एक अहम समझौता किया था, जिसमें कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी जेआर टोल रोड ने यस बैंक को दिए जाने वाले 273 करोड़ रुपये (ब्याज समेत) के संपूर्ण बकाया लोन का भुगतान कर दिया।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)