2293 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलने उछले कल्पतरु के शेयर, 75 देशों में इस हिंदुस्तानी कंपनी कारोबार
Kalpataru Projects International Share कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने एक्सचेंज को बताया कि कंपनी 2293 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के सीईओ ने कहा कि हमारी ऑर्डर बुक और मजबूत हुई है व वित्त वर्ष 2026 में अब तक हमारी ऑर्डर बुक ₹9443 करोड़ तक पहुंच गई है।

नई दिल्ली। शेयर बाजार में तेजी और मंदी के साथ कारोबार जारी है। इस बीच खबरों के चलते कुछ स्टॉक भी सुर्खियों में हैं। कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है। इसकी साइज 2293 करोड़ रुपये है। एक्सचेंज को दी फाइलिंग में कंपनी ने इस बात की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय सहायक कंपनियों के साथ मिलकर लगभग ₹ 2,293 करोड़ के नए ऑर्डर हासिल किए हैं।
हालांकि, कंपनी को मिले नए ऑर्डर से शेयरों पर ज्यादा असर नहीं दिखा। कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 1192 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। सुबह, कंपनी के शेयर पिछली क्लोजिंग के मुकाबले बढ़त के साथ 1220 रुपये पर खुले।
ऑर्डर में कंपनी को क्या मिला
कल्पतरू प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 2293 करोड़ के इस नए ऑर्डर में कंपनी को भारत में भवन एवं कारखाना (B&F) बिजनेस के ऑर्डर विदेशी बाज़ार में पावर ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन के ऑर्डर हासिल हुए हैं।
केपीआईएल के एमडी और सीईओ मनीष मोहनोत ने कहा, "हम नए ऑर्डर मिलने से बेहद खुश हैं, खासकर हमारे बीएंडएफ बिजनेस में। हम अपने बीएंडएफ बिजनेस में आई गति से काफी उत्साहित हैं।"
ऑर्डर बुक ₹9,443 करोड़ तक पहुंची
सीईओ ने यह भी कहा कि इन ऑर्डर्स ने हमारी बीएंडएफ ऑर्डर बुक को मजबूत किया है और हमारी मार्केट पॉजिशन को और बेहतर बनाया है। इन ऑर्डर्स के साथ, वित्त वर्ष 2026 में अब तक हमारी ऑर्डर बुक ₹9,443 करोड़ तक पहुंच गई है।
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड, पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन, भवन एवं फैक्ट्री निर्माण, जल आपूर्ति एवं सिंचाई, रेलवे, तेल एवं गैस पाइपलाइन और फ्लाईओवर व मेट्रो रेल के निर्माण में लगी एक स्पेशल ईपीसी कंपनियों में से एक है। केपीआईएल वर्तमान में 30 से अधिक देशों में अपने प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और 75 देशों में इसकी ग्लोबल प्रजेंस है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।