Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    25 साल तक बिहार को अपनी बिजली से रौशन करेंगे गौतम अदाणी, करेंगे ₹26482 करोड़ का निवेश; हजारों को मिलेगा रोजगार

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:03 PM (IST)

    Adani Power लिमिटेड ने शुक्रवार को एक्सचेंज फाइलिंग को दी जानकारी में कहा किउसने बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड के साथ 25 साल के विद्युत आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसके तहत बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में स्थापित होने वाले एक ग्रीनफील्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल संयंत्र से 2400 मेगावाट विद्युत की आपूर्ति की जाएगी।

    Hero Image
    Adani Power 25 साल तक बिहार को देगी बिजली, हो गया समझौता; ₹26482 करोड़ से बनेगा 2400 मेगावाट का प्लांट

    नई दिल्ली। अदाणी पावर लिमिटेड ने बिहार राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी लिमिटेड के साथ राज्य को 2,400 मेगावाट बिजली की आपूर्ति के लिए 25 साल के बिजली आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। Adani Group की कंपनी ने शनिवार को एक्सचेंज फाइलिंग में इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी इस नए प्लांट के निर्माण में लगभग 3 अरब डॉलर का महत्वपूर्ण निवेश करने की योजना बना रही है, जिसमें 800 मेगावाट की तीन इकाइयां और उससे जुड़ी ऊर्जा शामिल होगी।

    26,482 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा पावर प्लांट

    अदाणी पावरने शनिवार को कहा कि वह बिहार में 3 अरब डॉलर (करीब 26,482 करोड़ रुपये) के निवेश से 2,400 मेगावाट का अल्ट्रा सुपर-क्रिटिकल बिजली संयंत्र स्थापित करेगी।

    बिजली बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती इलाके में बनने वाले एक नए ग्रीनफील्ड अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट से प्राप्त की जाएगी। अदानी पावर ने 6.075 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की न्यूनतम आपूर्ति दर की पेशकश करके यह परियोजना हासिल की है।

    यह प्रगति अगस्त में नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) की ओर से बीएसपीजीसीएल द्वारा एपीएल को दिए गए लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) के बाद हुई है।

    यह समझौता उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) और दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) की ओर से बीएसपीजीसीएल द्वारा अदाणी पावर को अगस्त में जारी किए गए लेटर ऑफ अवार्ड के अतिरिक्त है।

    60 महीनों में चालू होगा नया प्लांट

    कंपनी ने कहा कि वह नए संयंत्र (800 मेगावाट x 3) और इसके सहायक बुनियादी ढाँचे के निर्माण के लिए डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन (DBFOO) मॉडल के तहत लगभग 3 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करने की योजना बना रही है। कंपनी का लक्ष्य 60 महीनों में संयंत्र को चालू करना है।

    इस परियोजना से कितने लोगों को मिलेगा रोजगार?

    इस बिजली संयंत्र के लिए कोयला लिंकेज भारत सरकार की शक्ति नीति के तहत आवंटित किया गया है। यह परियोजना निर्माण चरण के दौरान 10,000-12,000 लोगों और संचालन के दौरान 3,000 लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित करेगी।

    अरबपति Gautam Adani के नेतृत्व वाले समूह का एक घटक, अडानी पावर भारत में सबसे बड़ा निजी ताप विद्युत उत्पादक है। इसकी स्थापित ताप विद्युत क्षमता 18,110 मेगावाट है।

    यह भी पढ़ें-  गौतम अदाणी के हाथ लगा जैकपॉट, रोड और टोल टैक्स का काम करने वाली कंपनी को खरीदने का किया समझौता

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां आईपीओ लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)