Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल में 1500 फीसदी रिटर्न! गौतम अदाणी की ये कंपनी MP के इस शहर से निकालेगी कोयला, सरकार से मिली बड़ी मंजूरी

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:19 PM (IST)

    अदाणी पावर (Adani Power Share) को मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में धीरौली ब्लॉक में माइनिंग के लिए कोयला मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है जिससे ईंधन सुरक्षा में मदद मिलेगी। धीरौली खदान जिसकी क्षमता 6.5 मिलियन टन प्रति वर्ष है महान एनर्जेन लिमिटेड के स्वामित्व में है। इस खदान में 620 मिलियन मीट्रिक टन का भंडार है।

    Hero Image
    अदाणी पावर को सिंगरौली जिले के धीरौली ब्लॉक में माइनिंग के लिए कोयला मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।

    नई दिल्ली। अदाणी पावर (Adani Power Share Price) को मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के धीरौली ब्लॉक में माइनिंग के लिए कोयला मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने इस मंजूरी को ईंधन सुरक्षा और परिचालन स्थिरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। बता दें कि अदाणी पावर के शेयर ने 5 साल में 1,514.23% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदाणी पावर की सहायक कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड के स्वामित्व वाली धीरौली खदान की अधिकतम तय क्षमता 6.5 मिलियन टन प्रति वर्ष है। इसमें 5 मिलियन टन प्रति साल खुले खनन से और बाकी खनन से मिलता है। भूवैज्ञानिक अध्ययनों से पता चलता है कि कुल भंडार 620 मिलियन मीट्रिक टन और शुद्ध भंडार 558 मिलियन मीट्रिक टन है, जो दशकों तक आपूर्ति सुनिश्चित करता है।

    अदाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसबी ख्यालिया ने कहा, "आत्मनिर्भरता और सतत विकास की ओर अदाणी पावर की यात्रा में यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।" उन्होंने आगे कहा, "कच्चे माल की आपूर्ति में पिछड़ेपन को एकीकृत करके, हम न केवल इनपुट लागत का अनुकूलन कर रहे हैं, बल्कि लाखों उपभोक्ताओं को प्रतिस्पर्धी मूल्य पर बिजली उपलब्ध कराने में भी सक्षम हो रहे हैं। सभी हितधारकों के लिए दीर्घकालिक मूल्य सृजन पर ध्यान केंद्रित करते हुए, खदान को जिम्मेदारी से विकसित करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट है।"

    कंपनी ने कहा कि अशुद्धियों और निष्क्रिय पदार्थों को साइट से बाहर निकलने से रोकने के लिए, कोयले को खनन क्षेत्र के भीतर ही धोया और संसाधित किया जा सकता है। कंपनी ने दावा किया कि इससे उसकी ज़िम्मेदार खनन पहल के तहत "उत्सर्जन सौम्य" सुनिश्चित होगा।

    यह भी पढ़ें: अदाणी को मिला बिहार में 2400 मेगावाट का थर्मल बिजली प्लांट लगाने का ठेका, इस जिले में होगा निर्माण

    धीरौली ब्लॉक कंपनी की पहली कैप्टिव खदान है जिसे परिचालन के लिए सरकारी मंज़ूरी मिली है। अदाणी पावर के पास इस ब्लॉक का 30 साल का पट्टा है। इसकी ओपन कास्ट अधिकतम क्षमता वित्त वर्ष 27 के लिए लक्षित है, जबकि भूमिगत उत्पादन नौ साल बाद शुरू होने वाला है।

    उम्मीद है कि खनन किए गए कोयले से अदाणी पावर की व्यापारिक बिजली आवश्यकताओं की पूर्ति होगी तथा 1,200 मेगावाट के महान पावर प्लांट को बिजली मिलेगी, जिसका विस्तार 3,200 मेगावाट तक किया जा रहा है।

    अदाणी पावर शेयर रिटर्न

    अदाणी पावर शेयर में आज मामूली बढ़त देखने को मिली। यह 606.95 रुपये पर बंद हुआ। 5 और 1 महीनें में इसमें 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली। 6 महीने 25 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसने 5 साल में 1,514.23% का रिटर्न दिया है।

    अदाणी पावर के बारे में

    अदाणी पावर, जो अदाणी पोर्टफोलियो का हिस्सा है, देश की सबसे बड़ी निजी ताप विद्युत उत्पादक कंपनी है, जिसकी स्थापित ताप विद्युत क्षमता 18,110 मेगावाट है, जो गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में स्थित बारह संयंत्रों में फैली हुई है, तथा इसके साथ ही गुजरात में 40 मेगावाट का एक सौर संयंत्र भी है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)