Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अदाणी को MP की मोहन यादव सरकार से मिला थर्मल प्लांट लगाने का ऑर्डर, प्रोजेक्ट से 7000 लोगों को मिलेगी नौकरी

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 05:35 PM (IST)

    Adani Power ने शनिवार को कहा कि उसे MP के अनूपपुर जिले में विकसित होने वाले 800 मेगावाट के नए अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट से बिजली की आपूर्ति के लिए MP पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड से लेटर ऑफ अवार्ड प्राप्त हुआ है। एक बयान में कहा गया है कि अदाणी समूह की कंपनी संयंत्र और संबंधित बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए 10500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

    Hero Image
    अदाणी को MP की मोहन यादव सरकार से मिला थर्मल प्लांट लगाने का ऑर्डर

    नई दिल्ली। अदाणी समूह की Adani Power को मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार से एक बड़ा ऑर्डर मिला है। अदाणी पावर ने बताया कि उसे मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में विकसित होने वाले 800 मेगावाट के नए अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट से बिजली की आपूर्ति के लिए एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) से लेटर ऑफ अवार्ड (एलओए) के रूप में ऑर्डर मिला है। इस प्रोजेक्ट से हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने कहा कि उसे राज्य डिस्कॉम के साथ समय पर बिजली आपूर्ति समझौता निष्पादित करने की उम्मीद है। पिछले 12 महीनों में कंपनी को मिला यह चौथा बड़ा बिजली आपूर्ति ऑर्डर है। सितंबर 2024 में, कंपनी को अदानी ग्रीन एनर्जी के साथ मिलकर महाराष्ट्र राज्य से 6,600 मेगावाट (5,000 मेगावाट सौर और 1,600 मेगावाट तापीय) बिजली आपूर्ति के लिए आशय पत्र प्राप्त हुआ था।

    अदाणी पावर बोली प्रक्रिया में सबसे कम बोली लगाई थी। कंपनी ने बिजली आपूर्ति के लिए 5.838 रुपये प्रति किलोवाट घंटा की दर पर सहमति जताई थी। 800 मेगावाट की अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर यूनिट का विकास डिजाइन, निर्माण, वित्त, स्वामित्व और संचालन मॉडल के तहत किया जाएगा।

    हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

    यह इकाई नियत तिथि से 54 महीनों के भीतर चालू हो जाएगी। कंपनी संयंत्र और संबंधित बुनियादी ढांचे की स्थापना पर लगभग ₹10,500 करोड़ का निवेश करेगी। उम्मीद है कि यह भारत की बढ़ती बिजली मांगों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और साथ ही मध्य प्रदेश के लिए विश्वसनीय और किफायती ऊर्जा सुनिश्चित करेगी। इसके अतिरिक्त, निर्माण चरण के दौरान 6,000-7,000 लोगों को और संचालन के दौरान 1,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

    अडानी पावर के मुख्य कार्यकारी (CEO) अधिकारी एस.बी. ख्यालिया ने कहा, "अनूपपुर संयंत्र घरों और व्यवसायों के लिए विश्वसनीय, किफायती और प्रतिस्पर्धी मूल्य वाली बिजली सुनिश्चित करने, भारत और मध्य प्रदेश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करने और राज्य में निरंतर प्रगति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

    यह भी पढ़ें- अदाणी को मिला बिहार में 2400 मेगावाट का थर्मल बिजली प्लांट लगाने का ठेका, इस जिले में होगा निर्माण