अब नहीं गिरेगा क्योंकि... अदाणी ग्रुप के इस शेयर पर बजाज ब्रोकिंग ने जताया भरोसा, ₹1341 रु का बड़ा टारगेट
अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports Target Price) शेयर चर्चा में है। बजाज ब्रोकिंग ने अदाणी पोर्ट्स शेयर को खरीदें रेटिंग दी है और शेयर प्राइस टारगेट दिया है। बजाज ब्रोकिंग का कहना है कि अदाणी पोर्ट्स शेयर पिछले कुछ हफ्तों की करेक्शन के बाद अब 200-डे EMA और पुराने ब्रेकआउट लेवल पर बेस बना रहा है।

नई दिल्ली। गौतम अदाणी के ग्रुप से जुड़ी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports Target Price) कंपनी के शेयर चर्चा में है। बजाज ब्रोकिंग ने अदाणी पोर्ट्स शेयर को 'खरीदें' रेटिंग दी है और शेयर प्राइस टारगेट दिया है। बजाज ब्रोकिंग का कहना है कि अदाणी पोर्ट्स शेयर पिछले कुछ हफ्तों की करेक्शन के बाद अब 200-डे EMA और पुराने ब्रेकआउट लेवल पर बेस बना रहा है। आसान भाषा में कहें तो, स्टॉक ने मजबूत सपोर्ट पकड़ा है और यहां से इसके ऊपर जाने की संभावना ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की इस बात से खुश हुए निवेशक, Reliance Industries के शेयरों में तेजी, टारगेट देख खरीदने की मची होड़
अदाणी पोर्ट्स शेयर प्राइस टारगेट
हाल ही में 6 दिन की गिरावट के बाद स्टॉक ने छोटे टाइमफ्रेम में "फॉलिंग चैनल ब्रेकआउट" दिया है। यानी नीचे गिरने का सिलसिला अब थम गया है और ऊपर की ओर रफ्तार पकड़ने के संकेत हैं। 1290-1270 का जोन मजबूत सपोर्ट है, क्योंकि यहीं पर पिछले महीने का लो और 200-डे EMA दोनों मिलते हैं।
अगर सब ठीक रहा, तो स्टॉक 1438 तक जा सकता है, जो कि जुलाई-अगस्त की गिरावट (1474-1291) का 80% रिट्रेसमेंट लेवल है।
टेक्निकल सिग्नल क्या कहते हैं?
डेली स्टॉकिस्ट इंडिकेटर पर गौर करें तो इसमें अभी-अभी "बाय सिग्नल" दिया है। ये बताता है कि शॉर्ट टर्म में स्टॉक पर पॉजिटिव मूवमेंट की संभावना ज्यादा है।
ट्रेडिंग लेवल्स
अदाणी पोर्ट्स के शेयर
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में, अदाणी पोर्ट्स के शेयर की कीमत 1.62% बढ़ी है। पिछले एक महीने में शेयर में 3.87% से ज्यादा की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले छह महीनों में अदाणी पोर्ट्स ने 26.79% का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में शेयर में 11% की गिरावट आई है।
"शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।