Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UAN को एक्टिवेट करना चाहते हैं? EPFO ने बताया है यह स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Tue, 13 Apr 2021 07:20 PM (IST)

    कर्मचारियों की पे-स्लिप में यूएएन भी लिखा होता है। यदि आपको आपकी पे-स्लिप पर यूएएन नहीं दिख रहा है तो यूएएन पता करने के लिए आप अपनी कंपनी के वित्त विभाग से संपर्क कर सकते हैं। epfo ने ट्वीट कर अपने सब्सक्राइबर्स को यूएएन एक्टिवेट करनी की प्रॉसेस बतायी है।

    Hero Image
    कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( epfo )

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आप अगर वेतनभोगी कर्मचारी हैं और आपका पीएफ कटता है, तो आप यूनिवर्सल अकाउंट नंबर अर्थात UAN से अवश्य परिचित होंगे। यूएएन एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है। यह एक स्थाई नंबर होता है और एक ईपीएफओ सदस्य के पूरे जीवनकाल तक वैध होता है। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के जरिए कर्मचारियों की भविष्य निधि (EPF) जमा होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप अपने पीएफ बैलेंस की जांच करना चाहते हैं, तो पहले UAN एक्टिवेट करना होगा। नौकरी बदलने के समय आपको अपने UAN को नए नियोक्ता के साथ शेयर करना होता है, ताकि आपका पिछला बैलेंस नए खाते में ट्रांसफर हो सके। UAN एक्टिवेट होने के बाद आप अपने पीएफ बैलेंस को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। 

    कर्मचारियों की पे-स्लिप में यूएएन भी लिखा होता है। यदि आपको आपकी पे-स्लिप पर यूएएन नहीं दिख रहा है, तो यूएएन पता करने के लिए आप अपनी कंपनी के वित्त विभाग से संपर्क कर सकते हैं। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने ट्वीट कर अपने सब्सक्राइबर्स को यूएएन एक्टिवेट करनी की प्रॉसेस बतायी है। आइए स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस जानते हैं।

    स्टेप 1. सबसे पहले कर्मचारी को www.epfindia.gov.in पर जाना होगा।

    स्टेप 2. अब आपको 'Our Services' को चुनना होगा और 'For Employees' पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 3. अब आपको 'Member UAN' / 'Online Services' पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 4. अब आपको दाहिनी तरफ 'Important Links' के अंतर्गत उपलब्ध 'Activate Your UAN' पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 5. अब आपको अपना मूल विवरण जैसे यूएएन, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

    स्टेप 6. इसके बाद आपको 'Get Authorization Pin' पर क्लिक करना होगा।

    स्टेप 7. अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।

    स्टेप 8. आपको 'I Agree' पर क्लिक करना होगा और ओटीपी दर्ज करना होगा।

    स्टेप 9. आखिर में आपको 'Validate OTP and Active UAN' पर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही आपका यूएएन एक्टिवेट हो जाएगा।