Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FD Rate Hike: इस सरकारी बैंक ने ब्याज दरों में किया इजाफा, अब एक साल की एफडी पर ग्राहकों को मिलेगा इतना ब्याज

    By Abhinav ShalyaEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2022 08:50 PM (IST)

    FD Rate Hike सरकारी बैंक यूको की ओर से एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। अब बैंक के द्वारा एक साल से लेकर दो साल तक की एफडी पर 5.75 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

    Hero Image
    UCO Bank hike fd rate after RBI increase Repo rate (Jagran File Photo)

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। एफडी ने निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। सरकारी बैंक यूको ने 2 करोड़ से कम की एफडी की ब्याज दरों में 0.45 प्रतिशत या फिर 45 बेसिस पांइट्स इजाफा किया है। ये उन ग्राहकों के लिए अच्छा मौका है, जो एफडी में निवेश करना पसंद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बैंकों की ओर से 7 दिनों से लेकर 5 साल और इससे अधिक की एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। अब बैंक के द्वारा सामान्य नागरिकों को एफडी पर 2.90 प्रतिशत से लेकर 5.75 प्रतिशत का दिया जा रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को अलग- अलग अवधि की एफडी पर 3.15 प्रतिशत से लेकर 6.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।

    UCO Bank की एफडी पर ब्याज दर

    बैंक के द्वारा 7 दिनों से लेकर 29 दिनों तक की एफडी पर 2.90 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, जो कि पहले 2.55 प्रतिशत था। बैंक की ओर से 30 दिनों से लेकर 45 दिनों तक एफडी पर ब्याज को 0.20 प्रतिशत बढ़ा दिया गया है और अब इस अवधि की एफडी पर 3.00 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। यूको बैंक के द्वारा 46 से 90 दिनों की एफडी पर अब 3.50 प्रतिशत, 91 से 180 दिनों तक की एफडी पर ब्याज को 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर 3.70 प्रतिशत से 3.75 प्रतिशत कर दिया गया है।

    बैंक की ओर से 181 दिनों से लेकर 364 दिनों तक की एफडी पर 4.65 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, जो पहले 4.40 प्रतिशत था। इसके साथ एक साल से लेकर दो साल तक की एफडी पर ब्याज 0.45 प्रतिशत बढ़ाकर 5.75 प्रतिशत कर दिया गया है। बैंक की ओर से पहले इस अवधि की एफडी पर 5.30 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा था। दो साल से अधिक और तीन साल से कम की एफडी पर ब्याज 5.30 प्रतिशत से बढ़कर 5.60 प्रतिशत कर दिया गया है। इसमें 0.30 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

    लंबी अवधि की एफडी पर ब्याज दरें

    यूको बैंक में तीन साल से अधिक और पांच साल से कम की एफडी कराने पर बैंक की और से 5.60 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं, पांच साल और इससे अधिक तक की एफडी पर ब्याज को 5.30 प्रतिशत बढ़ाकर 5.50 प्रतिशत कर दिया गया है। इसमें 0.20 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

    ये भी पढ़ें-

    PNB Special FD: एफडी पर छप्पर फाड़कर ब्याज दे रहा है ये सरकारी बैंक, केवल इतने दिन में होगी बंपर कमाई

    19 महीने के निचले स्तर पर थोक महंगाई, मार्च 2021 के बाद पहली बार एकल अंकों में WPI Inflation